तो अब करन टेकर के साथ करन पटेल करेंगे 'नच बलिए-8' को होस्ट?

मुंबई: इन दिनों स्टार प्लस के डांसिंग रियलिटी शो 'नच बलिए-8' के होस्ट को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक होगा तो टीवी अभिनेता करण पटेल, करण टेकर के साथ मिल कर नच बलिए-8 को होस्ट करते नजर आएंगे. करण पटेल ने 'नच बलिए' के पिछले सीजन में ऋत्विक धनंजानी के साथ शो की मेजबानी की थी.
शो के सूत्रों के मुताबिक, ''पिछले सीजन में करण पटेल ने शो की मेजबानी की थी जिसे लेकर काफी प्रतिक्रियाएं मिलीं. हम उन्हें इस सीजन में भी बरकरार रखने की चाह रखते हैं. हम करन पटेल को करन टेकर के साथ इस शो की मेजबानी करते देखना चाहेंगे. इस शो का फॉर्मेट पहले की ही तरह प्यार और रोमांस पर आधारित रहेगा.''
हालांकि, अभी इस बात के लिए चैनल और करन पटेल की तरफ से आधिकारिक नहीं किया गया है. करन पटेल स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में मुख्य भूमिका में हैं.
स्टार प्लस का डांसिंग रियलिटी शो इस बार बीबीसी इंडिया की तरफ से प्रोड्यूस किया जाएगा जो अप्रैल के महीने में ऑन एयर होगा.
Source: IOCL























