एक्सप्लोरर
महिलाएं किसी भी स्थिति को संभाल सकती हैं: देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना ने कहा, "मुझे लगता है कि महिलाओं में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त बुद्धिमत्ता होती है."

मुंबई: छोटे पर्दे के मशहूर टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू के रूप में दमदार किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी को महिलाओं की ताकत पर पूरा भरोसा है और उनका कहना है कि महिलाएं किसी भी चुनौती का सामना कर सकती हैं. देवोलीना ने कहा, "मुझे लगता है कि महिलाओं में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त बुद्धिमत्ता होती है. महिलाओं का देश की बेहतर अर्थव्यवस्था के साथ-साथ बेहतर समाज में पूरा योगदान होता है. फिर भी, कुछ लोग हमें कमजोर समझते हैं." उन्होंने कहा, "यह दुखद है कि महिलाओं को कैसे पीड़ित बनाया जाता है." असम के सिवासागर में जन्मी देवोलीना साथ निभाना साथिया के अलावा 'संवारे सबके सपने प्रीतो' जैसे सीरियल्स और रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में भी नज़र आ चुकी हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























