कपिल को छोड़ सलमान ने थामा सुनील ग्रोवर का हाथ, नहीं करेंगे 'द कपिल शर्मा शो' में 'ट्यूबलाइट' का प्रमोशन

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार अब तक अपनी अधिकतर फिल्मों को मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में प्रमोट करते आएं हैं. फिर चाहें वो 'सुल्तान' हो 'बजरंगी भाईजान' हो या फिर 'जय हो' हो इन सभी को 'द कपिश शर्मा शो' में प्रमोट कर चुके सलमान खान इस बार अपनी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’के लिए कपिल के शो के सेट पर नहीं जाएंगे.
यह कपिल के फैंस के लिए वाकई बुरी खबर है. जी हां, सलमान खान सुनील ग्रोवर, अली असगर और उनकी टीम के साथ दो घंटे का स्पेशल शूट करेंगे. यानि यह सुनील ग्रोवर के फैंस के लिए अच्छी खबर है.
Get ready to welcome Laxman Singh Bisht in your town! But before that, meet him very soon in @SupernightWithTubelight on Sony TV. pic.twitter.com/qnnM6lZUq8
— Sony TV (@SonyTV) June 4, 2017
आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद के बाद से कपिल शर्मा के शो की रेटिंग में गिरावट देखने को मिली है. जब सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुल्तान’ के प्रोमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में शरीक हुए थे तो शो की रेटिंग काफी बेहतर रही थी, लेकिन इस बार सलमान खान यहां नहीं दिखेंगे.
आपको बता दें कि सलमान खान अपनी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रोमोशन के लिए सुनील ग्रोवर, अली असगर और उनकी टीम के साथ दो घंटे का स्पेशल शूट करेंगे. इस शो का नाम भी तय कर दिया गया है. यह शो ‘सुपर नाइट विथ ट्यूबलाइट’ के नाम से सोनी इंटरटेनमेंट चैनल पर दिखाया जाएगा.
यह शो 18 जून को सोनी टीवी पर दिखाया जाएगा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























