...जब विवेक दहिया की रील लाइफ और रियल लाइफ पत्नियों का हुआ एक दूसरे से सामना

स्टार प्लस के सीरियल 'कयामत की रात' के अभिनेता विवेक दहिया एक भाग्यशाली शख्स मालूम होते हैं, क्योंकि उनकी पत्नी और 'ये है मोहब्बतें' की अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी उन से बेहद प्यार करती हैं. हाल ही सीरियल विवेक दहिया की रियल लाइफ पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी और उनकी रील लाइफ पत्नी करिश्मा तन्ना से मुलाकात हो गई. फिर आगे क्या हुआ आप खुद देख लें.
करिश्मा ने दिव्यंका के साथ की एक वीडियो में विवेक को चिल्लाते पुकारा और कहा कि मैं तुम्हारी असली पत्नी हूं. तभी दिव्यांका ने हस्तक्षेप किया और विवेक को बताया कि दिव्यांका उनकी असली जीवन संगिनी हैं और वो उन्हें मिस कर रही हैं.
बता दें दिव्यांका और करिश्मा की यह मुलाकात गणेश उत्सव के मौके पर फिल्माएं गए एक सीन की थी. दोनों ने एक-दूसरे की कंपनी को काफी एंजॉय किया. सिर्फ दिव्यांका और करिश्मा नहीं, बल्कि चैनल के अन्य लोकप्रिय सितारों को गणेश उत्सव के लिए अपनी परफॉर्मेंस दी. मोहित मलिक ने भी दोनों एक तस्वीर को शेयर भी किया है.
इस दौरान दिव्यांका गुलाबी कुर्ता और हरे शरारा में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. करिश्मा नीली साड़ी में काभी खूबसूरत नजर आ रही थीं. दिव्यांका ने मराठी रिवाज वाली नोजरिंग में नजर आईं.
Source: IOCL





















