इस खास वजह से विकास गुप्ता ने एरिका और पार्थ के चेहरे पर लाई मुस्कान
विकास ने खास तरीके से इस जोड़ी को शो के लिए बधाइयां दी, और ओपनिंग के मौके पर शरीक होकर एक वीडियो भी शेयर किया.

स्टार प्लस के सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' ऑनएयर होने के बाद कुछ ऐसा देखा गया जिसे टीवी इतिहास में बहुत कम ही देखा जाता हैं. ऐसे खास मौके पर शो के लीड एक्टर एरिका फर्नांडीस और पार्थ समथान तो सेंटर ऑफ अट्रैक्शन तो थे ही मगर, इस पल को निर्माता विकास गुप्ता की तरफ से और खास बना दिया गया. विकास ने खास तरीके से इस जोड़ी को शो के लिए बधाइयां दी, और ओपनिंग के मौके पर शरीक होकर एक वीडियो भी शेयर किया.
देखें वीडियो
'कसौटी जिंदगी के' के रीबूट के पहले एपिसोड की स्क्रीनिंग के बाद मुंबई में एक क्लब में पूजा बनर्जी और साहिल आनंद सहित कई अन्य कलाकार शामिल हुए. विकास गुप्ता ने क्लब में खुद पहुंच कर शो के लीड एक्टर्स के चेहरे पर पर अनोखी मुस्कान ला दी. दोनों के मुस्कुराते चेहरे को देखते हुए यह साफ जाहिर होता है एरिका औक पार्थ को विकास की मौजूदगी काफी पसंद आई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















