विभु राघव के अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोईं मां, इन स्टार्स ने भी नम आंखों से दी विदाई
Vibhu Raghav Funeral: टीवी एक्टर विभु राघव ने हाल ही में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी अंतिम यात्रा में एक्टर की फैमिली और टीवी स्टार्स आंसू बहाते नजर आए.

Vibhu Raghave funeral: फेमस टीवी एक्टर विभु राघव का बीती रात मुंबई में निधन हो गया है. इस खबर से पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे में हैं. एक्टर स्टेज 4 के कैंसर से जूझ रहे थे. काफी दिनों से उनका इलाज भी चल रहा था. लेकिन अब वो कैंसर से जंग हार चुके हैं. एक्टर के निधन की पुष्टि ‘बिग बॉस 18’ के विनर करणवीर मेहरा ने भी की थी. अब उनके अंतिम संस्कार की कई वीडियोज भी सामने आई है.
बेहद बुरे हाल में दिखीं एक्टर की मां
विभु राघव के अंतिम संस्कार के इन वीडियोज में एक्टर की मां बेहद बुरी हालत में नजर आई. जो फूट-फूटकर रो रही हैं. बेटे को खोने का दर्द उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था. एक्टर की फैमिली उन्हें संभालती हुई दिखाई दी. वीडियोज देख यूजर्स की भी आंखे नम हो गई हैं.
View this post on Instagram
इन स्टार्स ने नम आंखों से दी विदाई
विभु की अंतिम यात्रा में उनकी फैमिली के अलावा टीवी के भी कई बड़े स्टार्स पहुंचे. इस लिस्ट में मोहित मलिक, मोहसिन खान, अनेरी वजानी और अंजलि आनंद का नाम शामिल है. सभी के चेहरों पर इस दौरान उदासी नजर आई. स्टार्स ने नम आंखों से अपने दोस्त को विदाई दी. सोशल मीडिया पर ये वीडियोज काफी वायरल भी हो रही है. यूजर्स भी इन स्टार्स और विभु की फैमिली को सांत्वना दे रहे हैं.
View this post on Instagram
इन शोज में नजर आए थे विभु राघव
विभु राघव पिछले कई सालों से टेलीविजन इंडस्ट्री में एक्टिव थे. उन्होंने ‘निशा और उसके कजिन्स,’ ‘सुवरीन गुग्गल,’ और ‘सावधान इंडिया’ जैसे सुपरहिट सीरियल्स में काम किया था. इंडस्ट्री में एक्टर के कई दोस्त थे. जो उनकी मौत से पूरी तरह टूट चुके हैं.
ये भी पढ़ें -
अदनान सामी पैसों के लिए पाकिस्तान से आए थे भारत? सिंगर ने बताई सच्चाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























