27 जनवरी को शादी के बंधन में बंध जाएगी 'एफआईआर' की 'चंद्रमुखी चौटाला'

नई दिल्ली: सब टीवी के सीरियल 'एफआईआर' की इंस्पेक्टर 'चंद्रमुखी चौटाला' यानी कविता कौशिक जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. बता दें कि कविता अपने बेस्ट फ्रेंड रोनित बिस्वास के साथ 27 जनवरी को शादी करेंगी.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, कविता ने उन्हें एसएमएस के जरिए जाहिर किया कि वो अपने खास दोस्त रोनित बिस्वास के साथ 27 जनवरी को सात फेरों बंधन में बंध जाएंगी. कविता ने इसे अचानक लिया गया एक फैसला बताया. कविता ने एसएमएस में जाहिर किया कि वो बेहद ही सादे तरीके से केदारनाथ के शिव-पार्वती मंदिर में शादी के बंधन में बंधने जा रही है. 23 और 24 जनवरी को कविता की हल्दी और मेहंदी की रस्म अदा की जाएगी. दरअसल शादी केदारनाथ के पास हो रही है, लिहाजा इस ठंढ के मौसम को ध्यान में रखते हुए कविता और रोनित की शादी में 15 लोगों के ही शरीक होने की संभवना है.
कई सीरियल्स में नजर आ चुकी कविता कौशिक को सब टीवी के सीरियल 'एफआईआर' से फेम हासिल हुआ. कविता ने टीवी सोप क्वीन एकता कपूर के सीरियल 'कुटुंब' से अपने करियर की शुरुआत की थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















