रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' में 'लक्ष्मण' बने रवि दुबे, वाइफ सरगुन मेहता ने दिया ये रिएक्शन
रणबीर कपूर की फिल्म रामायण का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. इसके साथ ही फिल्म के बाकी कलाकारों की चर्चा भी होनी शुरू हो गई है. फिल्म में रवि दुबे भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.

रणबीर कपूर की रामायण मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक मानी जा रही है. फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. कुछ घंटों पहले ही मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया है, जिसमें रणबीर कपूर और यश की एक झलक देखने को मिली. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार रामायण 835 करोड़ के भारी भरकम में बन रही है.
इस फिल्म में रणबीर कपूर राम बने हैं तो यश रावण की भूमिका में दिखाई देंगे. वहीं, टीवी के पॉपुलर एक्टर में से एक माने जाने वाले रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में दिखाई देने वाले हैं.इस खबर को सुनने के बाद एक्टर के फैंस काफी खुश हैं. पहले तो कयास लगाया जा रहा था कि रवि इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. लेकिन रामायण के टीजर पर रवि दुबे का नाम देख कंफर्म हो गया है कि वो इस फिल्म में रणबीर कपूर के भाई की भूमिका में दिखाई देंगे.
सरगुन मेहता ने शेयर किया टीजर
फैंस से लेकर सेलेब्स तक रवि के इस सफर की सराहना कर रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसी बीच सबसे ज्यादा जिसके पोस्ट ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है वो कोई और नहीं बल्कि रवि दुबे की वाइफ सरगुन मेहता हैं. सरगुन ने फिल्म के टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर शेय़र करते हुए लिखा,'2026 की दीवाली का इंतजार मेरी जिंदगी का सबसे लंबा इंतजार होगा.'
View this post on Instagram
रवि और सरगुन हैं टीवी के पावर कपल
'मेरा दिल बहुत भरा हुआ है. जब भी मैं टीजर को देखती हूं और पोस्टर पर नाम पढ़ती हूं तो प्यार और आभार से भर जाता है. शुक्र, शुक्र, शुक्र, जय श्री राम. ओम नम: शिवाय.' सरगुन अपने पति की इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं. रवि और सरगुन टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल माने जाते हैं. अक्सर दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए देखे जाते हैं.
ये भी पढ़ें:-क्रिकेटर्स की एक्ट्रेस पत्नियां, एक की बीवी तो 255 करोड़ की मालकिन है, कुछ का तलाक हो गया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















