Tunisha Sharma Suicide Case : तुनिषा-शीजान के बीच ब्रेकअप की क्या थी वजह? पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा
Tunisha Sharma Suicide Case : टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस में एक बड़ा अपडेट आया है. लेटेस्ट खबर के मुताबिक दोनों के परिवारवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. पढ़ें पूरी खबर.

Tunisha Sharma Death Case : टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस में एक बड़ा अपडेट आया है. लेटेस्ट खबर के मुताबिक, दोनों के परिवार वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. पुलिस की जांच में दोनों के ब्रेकअप की असल वजह सामने आई है. डीसीपी द्वारा पूछताछ में शीजान ने ख़ुद इस बात को कुबूल किया है.
परिवार को नहीं पच रही थी दोनों की लव स्टोरी
सूत्र के मुताबिक, पुलिस जांच में तुनिषा और शीजान के ब्रेकअप की असली वजह सामने आ गई है. इसमें न धर्म का एंगल है ना ही पर्सनल बल्कि पारिवारिक तनाव के चलते दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी. शीजान ने पूछताछ में ये माना है कि, तुनीषा और उनके (शीजान के) परिवार के लोगों को दोनों की दोस्ती और प्यार पच नहीं रहा था. डीसीपी के सामने पूछताछ में शीजान इस वजह को स्वीकार करते हुए बयान दर्ज करवाया है.
बहरहाल, इस खुलासे के बाद अब इस मामले में पुलिस शीजान के बाद दोनों परिवारों के बयान दर्ज करेगी. एक तरफ जहां परिवार शीजान को एक्ट्रेस की मौत का जिम्मेदार मान रहा है, वहीं शीजान ने अलग ही कहानी सुनाई है.
अली बाबा में सुपरहिट थी शीजान और तुनीषा की जोड़ी
बता दें कि, टीवी शो 'अली-बाबा-दास्तान-ए-काबुल' में तुनिषा और शीजान साथ काम कर रहे थे. शीजान जहां अली के रोल में थे वहीं तुनीषा मरियम का किरदार निभा रही थीं. शो में फैंस को शीजान और तुनीषा की जोड़ी काफी पसंद थी. शो के अलावा, सोशल मीडिया पर भी दोनों लीड स्टार्स के बीच गजब बॉन्डिंग देखने को मिलती थी. इंस्टाग्राम पर शीजान, तुनीषा के साथ फोटोज अपलोड करते रहते थे.
ब्रेकअप का दर्द नहीं झेल पाईं तुनीषा शर्मा
फिर, साथ काम करते हुए शीजान खान और तुनीषा शर्मा की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. हालांकि,तुनीषा के सुसाइड (24 दिसबंर) के 15 दिन पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया और एक्ट्रेस इस दर्द को झेल नहीं पाईं. तुनिषा ने 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' की शूटिंग के दौरान ही शीजान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
Source: IOCL





















