Trp List: अनुपमा की कहानी से बोर हुए फैंस! टीआरपी में हुआ पीछे, टॉप 5 में इस शो की एंट्री, जानें कौन सा किस नबंर पर?
Trp List: टीआरपी में इस बार काफी हेरफेर देखने को मिला है. अनुपमा से नंबर 1 की कुर्सी छीन ली गई है. वहीं सीआईडी, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की बुरी हालत है.

Trp List: टीवी फैंस हर हफ्ते टीआरपी रेटिंग्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बार की टीआरपी रेटिंग्स में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. टीवी का नंबर वन शो अनुपमा इस बार नंबर 1 की कुर्सी से नीचे आ गया है. शो दूसरे नंबर पर आ गया है. शो उड़ने की आशा ने अनुपमा की जगह छीन ली है. इन दिनों चल रहे अनुपमा के ट्रैक को फैंस अब थोड़ा कम पसंद कर रहे हैं.
टॉप 10 में हैं ये शोज
वहीं तीसरे नंबर पर ये रिश्त क्या कहलाता है बना हुआ है. ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी को फैंस पसंद कर रहे हैं. वहीं चौथे नंबर पर मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर है. पांचवें नबंर पर जादू तेरी नजर आ गया है. पिछले हफ्ते ये शो टॉप 5 में नहीं था. लेकिन इस बार शो में टॉप 5 में जगह बना ली है.
6th नंबर पर एडवोकेट अंजलि अवस्थी आ गया है. पिछली बार ये शो चौथ नंबर पर है. वहीं सातवें नंबर पर झनक है. आठवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी आ गया है. नौवें नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा आ गया है. दसवें नंबर पर लाफ्टरशेफ आ गया है.
View this post on Instagram
सीआईडी/सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की बुरी हालत
वहीं सीआईडी और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जैसे पॉपुलर शोज को अच्छी टीआरपी नहीं मिल पा रही है. शोज को लेकर बज तो काफी है, लेकिन टीआरपी बहुत नीचे है. सीआईडी जहां 34 नंबर पर है. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ 33 नंबर पर है. बता दें कि सीआईडी में एसीपी प्रद्युम्न की मौत के बाद भी शो की टीआपी में कुछ इजाफा देखने को नहीं मिला है.
वहीं सेलिब्रिटी मास्टरशेफ अपने अंतिम चरण पर है. शो का फिनाले वीक चल रहा है. शो का ग्रैंड फिनाले बहुत ग्रैंड होने वाला है. लेकिन टीआरपी में शो कुछ खास कर नहीं पा रहा है.
ये भी पढ़ें- सिद्धांत चतुर्वेदी ने किया 'आइस बाथ' चैलेंज , 4 डिग्री तापमान में 7 मिनट तक बैठे रहे स्टार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















