Actor Gold Investment: नील भट्ट से लेकर जय सोनी तक, गोल्ड में इंवेस्टमेंट करते हैं ये टीवी एक्टर
Actor Gold Investment: टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई लोग हैं जो गोल्ड में इंवेस्ट करते हैं. जय सोनी ने तो बताया कि अगर वो एक्टर न होते तो अपना फैमिली बिजनेस संभालते, जोकि गोल्ड जूलरी का है.

Actor Gold Investment: आजकल गोल्ड के भाव आसमान छू रहे हैं. जिसने भी गोल्ड में इंवेस्ट किया हुआ है वो मालामाल हो गया है. टीवी इंडस्ट्री भी कई एक्टर्स हैं जो गोल्ड में इंवेस्ट करते हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में...
गुम हैं किसी के प्यार में फेम एक्टर नील ने बताया था कि वो गोल्ड में इंवेस्ट करते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था, 'गोल्ड टाइमलेस सम्पत्ति है. लोग आजकल सिर्फ गोल्ड खरीद रहे हैं अब चाहे ये फ्यूचर इंवेस्टमेंट हो या फिर फैमिली के लिए सिक्योरिटी.''
'गोल्ड में इंवेस्ट करके नहीं हुआ पछतावा'
वहीं शक्ति अरोड़ा ने बताया था, 'गोल्ड हमेशा से अच्छा इंवेस्टमेंट रहा है. मुझे कभी पछतावा नहीं हुआ है. मेरे पास जब भी एक्स्ट्रा कैश होता है तो मैं गोल्ड शॉपिंग करता हूं और अपनी फैमिली को भी ऐसा करने के लिए कहता हूं. हम हर साल धनतेरस पर गोल्ड खरीदते हैं. मैं गोल्ड की कीमत पर नजर रखता हूं और ये सुनिश्चित करता हूं कि मैं सही समय पर गोल्ड खरीदूं. मैंने अपनी पत्नी के लिए खूबसूरत नेकलेस खरीदे हैं.'
ज्वैलर फैमिली से आते हैं जय सोनी
एक्टर जय सोनी ने बताया था, 'मैं ज्वैलर की फैमिली से आता हूं. मैं अगर एक्टर न होता तो मैं भी फैमिली बिजनेस ज्वॉइन करता. एक गुजराती के लिए गोल्ड में इंवेस्ट करना आपकी जड़ों का हिस्सा है. सोनी सरनेम के साथ गोल्ड हमारी हमेशा से च्वॉइस रही है.'
इसके अलावा करणवी बोहरा भी गोल्ड में इंवेस्ट करते हैं. वहीं हितेन तेजवानी ने गोल्ड में इंवेस्टमेंट को लेकर रिएक्ट किया था, 'हर साल मैं और मेरी पत्नी गौरी धनतेरस पर गोल्ड लेते हैं. जबकि डायमंड लोगं के लिए आई कैचिंग होता है कि लेकिन गोल्ड हमेशा से ही स्मार्टर इंवेस्टमेंट होता है मेरे लिए. मेरी गोल्ड चेन से सेंटिमेंटल वैल्यूज जुड़ी हुई हैं. मैं डेली पहनता नहीं हूं लेकिन मैंने उसे ऐसी जगह रखा है जहां से मैं उसे डेली देखता हूं.'
रोनित बॉस रॉय, तरुण खन्ना, पंकित ठक्कर जैसे एक्टर्स भी गोल्ड में इंवेस्टमेंट करते हैं.
ये भी पढ़ें- Jaat Opening Day Collection: सनी देओल की 'जाट' को कितने करोड़ की मिलेगी ओपनिंग? फर्स्ट डे देगी इन फिल्मों को मात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























