टीवी की ये एक्ट्रेस बनी बिन ब्याही मां, 6 पीढ़ियों को बैठाकर खिलाने जितनी कर ली है कमाई
छोटे पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग ये हसीना इतने पैसे कमा चुकी हैं कि उनकी 6 पीढ़ियां आराम से बैठकर खा सकती हैं.हालांकि, इस एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की है और वो एक बेटी की मां हैं.

'बड़े अच्छे लगते हैं' में प्रिया की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली साक्षी तंवर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. इसके अलावा उन्हें 'कहानी घर-घर की' में पार्वती की भूमिका में भी काफी पसंद किया गया था. सालों तक साक्षी के इन शोज ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया और एक्ट्रेस को एक अलग पहचान दिलाई.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार टीवी के पॉपुलर एक्ट्रर और साक्षी के दोस्त राम कपूर ने कहा था कि एक्ट्रेस ने अपनी छह पीढ़ियों के लिए पैसे कमा लिए हैं. उन्होंने साक्षी की तारीफ करते हुए कहा था कि वो फालतू के खर्चों से दूर रहती हैं और समझदारी के साथ ही इंवेस्ट करती हैं.
इसी वजह से उनकी प्रोपर्टी की कीमत धीरे-धीरे बढ़ ही रही है.राम ने ये भी कहा था कि वो बहुत ही साधारण जीवन जीना पसंद करती हैं. उन्हें लग्जरी लाइफस्टाइल बिल्कुल भी पसंद नहीं है.साक्षी अपनी कमाई को बचाती हैं और उसे हमेशा दोगुना करने की कोशिश में रहती हैं.
View this post on Instagram
इसी वजह से उनकी नेटवर्थ में साल दर साल बढ़ोतरी हुई है.छोटे पर्दे के साथ-साथ साक्षी को बड़े पर्दे पर भी खूब प्यार मिला है. एक्ट्रेस ने आमिर खान की फिल्म दंगल में उनकी पत्नी की भूमिका निभाई थी. साक्षी 52 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उन्होंने शादी नहीं की है.
एक्ट्रेस जब 45 साल की थीं तो उन्होंने एक बेटी को गोद लिया था. एक्ट्रे मां होने का फर्ज बखूबी निभा रही हैं. हाल ही में साक्षी को भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर स्टारर 'द रॉयल्स' में महारानी की भूमिका में देखा गया था. 'शर्माजी की बेटी' में भी एक्ट्रेस ने काफी दमदार रोल प्ले किया था.
ये भी पढ़ें:-Son Of Sardar 2 की इस हसीना के पापा ने छोटी उम्र में छोड़ दिया था साथ, मां को कोसते थे लोग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















