Tejasswi-Karan Wedding: तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा कब कर रहे हैं शादी? एक्ट्रेस की मां ने कर दिया खुलासा
Tejasswi-Karan Wedding: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फाइनली एक्ट्रेस की मां ने बता दिया है कि उनकी बेटी कब शादी के बंधन में बंधेंगी.

Tejasswi-Karan Wedding Date: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक हैं. इस कपल को फैंस बेहद पसंद करते हैं और इनकी शादी का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि आख़िरकार फैंस का इंतज़ार ख़त्म होने वाला है! करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश जल्द ही शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. दरअसल एक्ट्रेस की मां ने बता दिया है कि उनकी बेटी कब शादी कर रही हैं.
करण कुंद्रा संग कब शादी कर रही हैं तेजस्वी प्रकाश?
बता दें कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के हालिया एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश की मां ने भी शिरकत की थी. इस दौरान फराह खान ने तेजस्वी की मां से पूछा, " बेटी की शादी कब होगी?" इस पर एक्ट्रेस की मां ने कंफर्म किया कि उनकी बेटी इसी साल शादी के बंधन में बंधेगी. उन्होंने कहा “इसी साल हो जाएगी.” इस कंफर्मेशन के बाद फराह खान ने तेजस्वी प्रकाश को बधाई दी, वहीं अभिनेत्री ने ब्लश करते हुए कहा, "ऐसे कुछ बात नहीं हुई है."
तेजस्वी ने शादी को लेकर दिया था ये हिंट
दिलचस्प बात यह है कि इससे कुछ ही दिन पहले तेजस्वी प्रकाश ने भी हिंट दिया था कि वह करण कुंद्रा के साथ कोर्ट मैरिज करेंगी. उन्होंने शो में कहा था, ''मुझे इस मामले में बिग नहीं चाहिए. मुझे नॉर्मल कोर्ट मैरिज से भी कोई ऑब्जेक्शन नहीं है, हम लोग फिर घूमेंगे, फिरेंगे, ऐश करेंगे टाइप्स.''
View this post on Instagram
बिग बॉस 15 में शुरू हुई थी करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी
बता दें कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी कोई सीक्रेट नहीं है. दोनों बिग बॉस 15 के घर के अंदर मिले और फिर इनके बीच प्यार की कहानी शुरू हो गई. हाल ही में, करण सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में भी दिखाई दिए, जब उन्होंने तेजस्वी के प्रयासों की सराहना की और शेयर किया कि भले ही शो का फॉर्मेट बहुत "मुश्किल" है, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देने में कोई कसर नहीं छोड़ती है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















