'स्टूडियो में बैठे लोग आखिरी मिनट तक मेरे हारने की दुआ कर रहे थे', Bigg Boss 15 जीतने बाद Tejasswi Prakash का बयान
Tejasswi Prakash After Bigg Boss 15 Win : टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 जीत लिया है. जनता का अपार प्यार और वोटों की भरमार के साथ तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विनर गई हैं

Tejasswi Prakash After Bigg Boss 15 Win : टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 जीत लिया है. जनता का अपार प्यार और वोटों की भरमार के साथ तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विनर गई हैं. हालांकि उनकी जीत काफी लोगों के लिए काफी शॉकिंग भी है और इस पर लोगों से लेकर सेलेब्स तक की अलग-अलग प्रतीक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. अब इसी बीच तेजस्वी ने भी अपनी जीत पर पहला बयान दिया है.
ज़ाहिर है एक्ट्रेस इस जीत से काफी खुश हैं, वो भी तब जब उन्होंने शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा जैसे मज़बूत दावेदारों को मात दी हो. अब विनर बनने के बाद एक्ट्रेस का कहना है कि शो में कोई नहीं चाहता था कि वो जीतें, बल्कि स्टूडियो में बैठे सारे लोग भी यही दुआ कर रहे थे कि वो हार जाएं.
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में तेजस्वी ने कहा, 'जब मैंने बाहर आकर शो में अपनी जर्नी का वीडियो देखा तब मुझे एहसास हुआ कि कई चीजें थीं जो मेरे खिलाफ थीं.मुझे नीचे गिराने के लिए प्लानिंग की जाती थी योजनाएं बनाई जाती थीं. आखिरी समय तक जब मैं स्टेज पर थी तब भी स्टूडियो में बैठा कोई शख्स नहीं कि मैं जीतूं. आखिरी समय और आखिरी पल तक जब तक मेरे हाथ में ट्रॉफी नहीं आ गई तब तक भी लोग ये दुआ कर रहे थे और उम्मीद कर रहे थे कि मैं हार जाऊं. लेकिन शायद गणपति बप्पा और फैंस का कुछ और ही प्लान था. मैं हमेशा इस बात पर भरोसा करती हूं कि जिसका कोई नहीं होता उसका ख़ुदा होता है.मेरी जीत मेरी जीत है मुझे नागिन मिला इसलिए मुझे नहीं जिताया गाया'
View this post on Instagram
Source: IOCL





















