नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो में सगाई करेंगे Karan Kundrra-Tejasswi Prakash? फैंस को मिलेगा सरप्राइज
Tejasswi Prakash and Karan Kundrra Engagement: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. अब दोनों के जल्द ही शादी करने को लेकर खबरें हैं.

Tejasswi Prakash and Karan Kundrra Engagement: तेजस्वी प्रकाश इन दिनों शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं. शुक्रवार आनी आज शो का ग्रैंड फिनाले हैं. शो के विनर का ताज किसके सिर चढ़ेगा ये देखना होगा. शो के ग्रैंड फिनाले में तेजस्वी प्रकाश के बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा भी नजर आए. शो में उन्होंने तेजस्वी पर खूब प्यार लुटाया. दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं. शो के एक एपिसोड में तेजस्वी की मां ने कहा था कि तेजस्वी और करण की इस साल तक शादी हो जाएगी.
करण-तेजस्वी करेंगे सगाई?
इसके बाद से उनकी शादी को लेकर खबरें आने लगीं. हालांकि, करण कुंद्रा ने इन खबरों को नकारा था. अब दोनों के ग्रैंड तरीके से सगाई करने की खबरें हैं. इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश नेटफ्लिक्स के शो दुबई ब्लिंग ज्वॉइन करने वाले हैं और इस शो में ही दोनों सगाई करेंगे.
सोर्स के हवाले से लिखा, 'तेजस्वी और करण फिलहाल दुबई में हैं. और दुबई ब्लिंग की शूटिंग कर रहे हैं. दोनों की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं और इसीलिए शो के मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया था. दुबई ब्लिंग में उनकी अपीरियंस फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.'
View this post on Instagram
बत दें कि करण और तेजस्वी की तरफ से इन खबरों को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं है.
बता दें कि दुबई ब्लिंग नेटफ्लिक्स की रियलिटी सीरीज है. इसमें दुबई की हाई क्लास सोसायटी की लाइफस्टाइल दिखाई जाती है. तीसरा सीजन जनवरी 2025 में प्रीमियर हुआ था.
दोनों बिग बॉस 15 में मिले थे. यहीं दोनों के बीच में प्यार हुआ था. शो में करण और तेजस्वी ने एक दूसरे को प्रपोज किया था. शो खत्म होने के बाद भी दोनों साथ हैं.
ये भी पढ़ें- Jaat Box Office Collection Day 2: 'जाट' बनेगी 2025 की सबसे बड़ी फिल्म, दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने दिए संकेत!
Source: IOCL























