एक्सप्लोरर
बिग बॉस 12: लग्जरी बजट टास्क में इस टीम को मिली जीत, कैप्टेंसी मेें मिलेगा फायदा
बिग बॉस 12: बिग बॉस ने साफ कर दिया था कि इस टास्क का सीधा असर घर की अगली कैप्टेंसी पर पड़ेगा.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. फैमिली वीक के बाद लग्जरी बजट हासिल करने में असफल रहे कंटेस्टेंट्स को इसे जीतने का एक और मौका मिला है. हालांकि कंटेस्टेंट्स को लग्जरी बजट हासिल करने के लिए बिग बॉस की दी गई कई मुश्किल टास्क का सामना करना पड़ रहा है. बिग बॉस ने साफ कर दिया है कि इस टास्क का सीधा असर घर की अगली कैप्टेंसी और टिकट टू फिनाले पर भी पड़ेगा. बिग बॉस ने लग्जरी बजट टास्क के लिए घरवालों को दो टीमों में बांट दिया है. एक टीम में श्रीसंत, दीपिका, सोमी और रोहित हैं, तो दूसरी टीम में करणवीर, दीपक और रोमिल इन चारों की कड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं. सुरभि को लग्जरी बजट टास्क के सभी राउंड के लिए संचालक की भूमिका निभाने का आदेश मिला है.
पहले राउंड में दोनों टीमों को बिग बॉस के दिए गए तीखे सवालों का सामना करना था. इसके बाद दोनों टीमों को गार्डन एरिया में पेंट करने का काम मिला था. इस टास्क के दौरान रोमिल और श्रीसंत के बीच नोंक-झोक भी देखने को मिली. बिग बॉस ने घरवालों को दिया लग्जरी बजट जीतने का एक और मौका, जीतनी होगी ये टास्क मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीसंत की टीम दो राउंड जीतकर लग्जरी बजट टास्क में जीत हासिल कर ली है. लग्जरी बजट टास्क के पूरा होने के बाद घर में कैप्टेंसी टास्क और कालकोठरी की सजा को लेकर नई जंग शुरू होने वाली है..@ms_dipika ne kyun thehraaya #SomiKhan ko #BiggBoss12 ka sabse weak contestant? Kya #SomiKhan ko mila hai unke doston ka sahara, ya alag hi hai kuch maajra? Find out tonight at 9 PM. #BB12 pic.twitter.com/ewg5L0goXH
— COLORS (@ColorsTV) December 13, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
Web Series
Source: IOCL























