'तारक मेहता...' के प्रोड्यूसर ने भारतीय क्रिकेटर्स पर उठाए सवाल, लोगों ने ऐसे लगा दी क्लास
Asit Modi On Indian Crickters : एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) पाकिस्तान (Pakistan) को करारी शिकस्त देने के बाद हर कोई भारत (India) की जीत का जश्न मना रहा है

Asit Modi On Indian Crickters : एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) पाकिस्तान (Pakistan) को करारी शिकस्त देने के बाद हर कोई भारत (India) की जीत का जश्न मना रहा है. सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक हर कोई बस टीम इंडिया को जीत की बधाई दे रहा है. आम लोगों की खुशी तो आउट ऑफ कंट्रोल है ही, इसके अलावा सेलेब्स भी खुशी से झूम उठे हैं और अलग-अलग तरह से टीम को बधाई दे रहे हैं.
अब इन सारी बधाइयों के बीच 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) का एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसे पढ़कर लोग बिल्कुल खुश नज़र नहीं आ रहे हैं. असित ने अपने ट्वीट में इशारों-इशारों में पाकिस्तानी प्लेयर की तारीफ की है तो वहीं इंडियन प्लेयर्स पर सवाल उठाए हैं. माजरा क्या है हम आपको बताते हैं.
क्या है असित मोदी का ट्वीट?
दरअसल, जब पूरा देश टीम इंडिया को चीयर कर रहा था इस दौरान असित मोदी ने भारत के प्लेयर्स पर ही सवाल उठा दिया. असित मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पाकिस्तानी क्रिकेटर ज्यादातर अपनी मातृ भाषा हिंदी या उर्दू में बात करते हैं, लेकिन हमारे क्रिकेटर ज्यादातर इंग्लिश में ही बात करते हैं इस पर आपका ओपिनियन क्या है?'. असित मोदी का ये सवाल लोगों को पसंद नहीं आया बस फिर क्या था लोगों ने लगा दी क्लास.
अंग्रेजी में उत्तर देने से क्रिकेट खेलने वाले देशों के खिलाड़ियों तक हमारा संदेश पहुंच जाए। वैसे #पाकिस्तान के अधिकांश खिलाड़ियों को अंग्रेजी नहीं आती है। ☺️☺️☺️
— Mridul Purohit 'Pushp' (@mradulpurohit) August 28, 2022
असित मोदी को मिले ऐसे-ऐसे जवाब...
असित मोदी के सवाल का जवाब में एक यूज़र ने लिखा, 'उनको आती नहीं इसलिए. वहीं एक अन्य यूजर ने तो असित मोदी पर ही सवाल खड़े कर दिए. विकास मिर्जा नाम के यूजर ने लिखा 'सर जी आप ने भी इंग्लिश का मुद्दा इंग्लिश में ही उठाया है कमाल है.'' मृदुल पुरोहित नाम के एक शख्स ने लिखा, 'अंग्रेजी में उत्तर देने से क्रिकेट खेलने वाले देशों के खिलाड़ियों तक हमारा संदेश पहुंच जाए। वैसे #पाकिस्तान के अधिकांश खिलाड़ियों को अंग्रेजी नहीं आती है.''
Unko aati nhi isliye
— Ram Hurkat (@HurkatRam) August 28, 2022
Sir ji aap ne bhe English ka mudda english me he uttaya hai Kamal hai
— Vakas Mirza (@mirzavakas23) August 29, 2022
Sir unko English aati nahi hai..
— Shubham♠️ (@shubham_tiwari0) August 28, 2022
unko aati hi nhi h english 🤣🤣
— Shubham Singhal 🇮🇳 (@DShubhamSinghal) August 28, 2022
apart from joke, India should promote Hindi ♥
Sir 2011 k joke ko kab tkk chalaoge , nyya laao kuch 😌
— Abhishekk 🇮🇳 (@AbhishekkSaini3) August 28, 2022
ये भी पढ़ें :
शाही शादी, पति का धोखा और मौत! इस बुक ने खोले Princess Diana की जिंदगी के गहरे राज़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















