Taarak Mehta Ka ooltah Chashmah: टप्पू और सोनू ने घर से भागकर मंदिर में की शादी, भिड़े का हुआ बुरा हाल
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल कई सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. अब इस शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

Tapu Marries Sonu: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आए दिन नए ट्विस्ट आते रहते हैं. जिसे देखकर हर कोई चौंक जाता है. इन ट्विस्ट की वजह से लोग शो से जुड़े रहते हैं. अब शो में एक बड़ा बवाल होने वाला है. जिसके बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे. टप्पू और सोनू ने भागकर शादी कर ली है. टप्पू और सोनू की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें टप्पू और सोनू की शादी हो गई है दिखाया जा रहा है. शादी के बारे में जब भिड़े को पता चलता है तो वो टप्पू और सोनू को आशीर्वाद देने से मना कर देता है. इस प्रोमो पर लोग ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं.
View this post on Instagram
टप्पू-सोनू ने की शादी
वीडियो में टप्पू और सोनू की शादी में सारे दोस्त मौजूद दिखा रहे हैं. सभी उनकी शादी के लिए बहुत खुश हैं. जैसे ही सोनू और टप्पू की शादी होती है तो वहां भिड़े और जेठालाल अपनी फैमिली के साथ आ जाते हैं. जेठालाल और बापूजी तो दोनों को आशीर्वाद देते हैं मगर भिड़े साइड हट जाते हैं. टप्पू कहता है- हमने शादी कर ली है हमे आशीर्वाद दीजिए. इसके जवाब में भिड़े कहते हैं- 'तुम मेरे जमाई कभी नहीं बन सकते.' इस वीडियो को देखकर फैंस को बहुत मजा आ रहा है.
नेटिजन्स ने किया रिएक्ट
टप्पू और सोनू की शादी के वीडियो को देखकर कुछ लोग इसे भिड़े का सपना बता रहे हैं. एक ने लिखा-भिड़े को छोड़कर बाकी सब बहुत खुश है। काश ये भिड़े का सपना न होता. एक ने लिखा- भाई ये भिड़े मास्टर सपना देख रहा है. एक ने लिखा- काश ये सपना सच हो जाए.
बता दें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शुरू से ही टप्पू और सोनू की दोस्ती को खास दिखाया गया है. भिड़े को दोनों की दोस्ती कभी पसंद नहीं थी. अगर ये सपना नहीं है तो शो में अब काफी मजा आने वाला है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















