क्या पोपटलाल की होगी मधुबाला से शादी या छोड़ देंगे गोकुलधाम सोसाइटी? 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में आएगा नया ट्रैक
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में फिलहाल के ट्रैक में इंस्पेक्टर चालू पांडे को पोपटलाल के लिए शादी का प्रपोजल लाते हुए दिखाया गया है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Twist: 'तारक मेहता का उल्टा' एक ऐसा शो है जिसे लोगों का मनोरंजन करते हुए सालों हो गए हैं, लेकिन आज भी इस शो ने अपना फैनबेस बनाकर रखा हुआ है. इस शो में कई किरदार आए और कई किरदार गए लेकिन हर कैरेक्टर को लोगों ने अपना खूब प्यार दिया. इस शो में हर एक किरदार का रोल फैंस के बीच काफी हिट रहा है, इसके अलावा शो में जो सबसे ज्यादा हिट रही है वह है पोपटलाल की शादी...
पोपटलाल की होगी शादी?
शो में पहले भी उनकी शादी का ट्रैक दिखाया गया था, लेकिन चीजें कभी भी उनके लिए सही से काम नहीं कर पाईं. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि पोपटलाल की शादी करीब है. गोकुलधाम सोसाइटी में बेचारे पोपटलाल पिछले 13 सालों से शादी को लेकर तरस रहे हैं. इस बार शो में जिम्मेदार पत्रकार के लिए शादी का रिश्ता किसी और ने नहीं बल्कि इंस्पेक्टर चालू पांडे ने भेजा है.
क्या पोपटलाल छोड़ देंगे गोकुलधाम सोसाइटी?
शो में आने वाले लेटेस्ट ट्रैक में गोकुलधाम सोसाइटी के सदस्य पोपटलाल को साथी मिलने की खबर से बेहद खुश हैं. हालांकि, दूसरी ओर कुंडली मैच में चालू पांडे का फोन नहीं आने के बाद पोपटलाल अपनी शादी को लेकर दुखी महसूस कर रहे हैं. तो ऐसे में कहा जा रहा है कि पोपटलाल ने इस बार अपने लिए पत्नी नहीं मिलने पर गोकुलधाम सोसाइटी छोड़ने का फैसला किया है.
View this post on Instagram
गोकुलधाम सोसाइटी के सदस्य, जो एक-दूसरे के लिए परिवार की तरह हैं, पोपटलाल और मधुबाला की कुंडली मिलने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. लेकिन सोसाइटी छोड़ने के उनके फैसले ने उन्हें परेशान कर दिया है. तो अब क्या होगा, क्या पोपटलाल की होगी शादी या इतिहास खुद को दोहराएगा? क्या गोकुलधाम के निवासी पोपटलाल को सोसाइटी छोड़ने के अपने फैसले को बदलने के लिए मना सकते हैं? आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा.
बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज में से एक है. ये शो पहली बार 2008 में प्रसारित हुआ और 4100 से अधिक एपिसोड प्रसारित कर चुका है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















