क्या फिर से देखने को मिलेगी कपिल-सुनील की जोड़ी? 'डॉक्टर मशहूर गुलाटी' ने दिया ये जवाब
सुनील ग्रोवर ने ताजा इंटरव्यू में कहा है कि वह अभी भविष्य के बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहते.

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कपिल शर्मा एक बार फिर 'द कपिल शर्मा शो' के साथ ही टीवी की दुनिया में कदम रखेंगे. हालांकि 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन में दर्शकों को कपिल-सुनील की जोड़ी देखने को नहीं मिलेगी. क्योंकि यह पहले ही साफ हो चुका है कि सुनील ग्रोवर नए सीजन का हिस्सा नहीं होंगे.
इससे पहले कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े की वजह से ही 'द कपिल शर्मा' शो का पहला सीजन ऑफएयर हो गया था. फैंस को उम्मीद थी कि दोनों के बीच जल्द ही सब चीजें सही हो जाएंगी और सुनील ग्रोवर एक बार फिर कपिल शर्मा के साथ काम करेंगे. लेकिन लगता है कि फैंस को शायद ही अब छोटे पर्दे पर इन दोनों मशहूर कॉमेडियन्स की जोड़ी देखने को मिले.

सुनील ग्रोवर ने ताजा इंटरव्यू में कहा है कि वह अभी भविष्य के बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहते. सुनील ग्रोवर ने एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, ''हम दोनों ने एक अच्छा शो किया, पर अब मैं फिल्मों में काम कर रहा हूं और बिजी हूं. अभी तो मेरे पास टीवी पर काम करने का वक्त ही नहीं है और भविष्य में हम साथ काम करेंगे या नहीं इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता.''
वहीं उम्मीद की जा रही है कपिल शर्मा जल्द से जल्द छोटे पर्दे पर वापस आ जाएंगे. कपिल शर्मा इस वक्त बेंगलुरु में इलाज करवा रहे हैं. जैसे ही उनकी तबीयत पूरी तरह से ठीक हो जाएगी वो छोटे पर्दे पर काम करने लगेंगे. ऐसे कयास ही कपिल शर्मा के नए शो में भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक भी काम करते हुए नज़र आ सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























