सुनील ग्रोवर ने करियर को लेकर किया खुलासा, हमेशा से फिल्मों में करना चाहते थे काम
मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का लक्ष्य हमेशा से ही फिल्मों में काम करना रहा है. इस बात का खुलासा खुद सुनील ग्रोवर ने किया है.

मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का लक्ष्य हमेशा से ही फिल्मों में काम करना रहा है. इस बात का खुलासा खुद सुनील ग्रोवर ने किया है. भले ही छोटे पर्दे पर गुत्थी और मशहूर डॉक्टर गुलाटी के रूप में सुनील ग्रोवर ने अपनी बड़ी छाप छोड़ी हो लेकिन उनका कहना है हमेशा फिल्मों में काम करना उनका लक्ष्य रहा है.
दिलजीत कौर दूसरी शादी के लिए तलाश रही हैं अच्छा लड़का, पहले पति पर लगाए थे मारपीट के आरोप
टीवी पर सफलता मिलने से पहले सुनील ने ‘प्यार तो होना ही था’, ‘द लिजेंड ऑफ भगत सिंह’ और ‘फैमिली: टाइज ऑफ ब्लड’ जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाई थीं. उनका मानना है यह फिल्में बड़ी स्क्रीन पर उनके लिए टिकट जैसी थीं और वह इन अवसरों के लिए हमेशा काम करते रहेंगे.
View this post on Instagram
उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मैं हमेशा अभिनेता बनना चाहता था. स्क्रीन हमेशा मुझे अपनी तरफ आकर्षित करता है. मैं सभी अभिनेताओं को देखकर अंचभित होता था. मैं बड़े पर्दे पर होना चाहता था.’’
VIDEO: बाबा सिद्धिकी की इफ्तार पार्टी में बॉयफ्रेंड संग पहुंचीं अंकिता लोखंडे, देखते रह गए सभी
सुनील ग्रोवर का कहना है कि वह बड़े पर्दे पर पहचाने जाने के लिए बेचैन थे. ग्रोवर ने अपनी दूसरी पारी में अक्षय कुमार की फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी’ और फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ में काम किया है.
शादी के बंधन में बंधे आशीष दीक्षित और श्वेता कनौजी, सामने आई सबसे पहली तस्वीरें
View this post on InstagramTonight with the Legend #KapilDev Sir on #kanpurwaalekhuranas at 10pm on @starplus ❤️
अब वह सलमान खान की ईद पर रिलीज होने वाली ‘भारत’ में नजर आने वाले हैं. ‘भारत‘ बुधवार को रिलीज हो रही है.
VIDEO: बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ पेरिस में मस्ती कर रही हैं हिना खान, सामने आई ये तस्वीरें और वीडियो
Source: IOCL























