सुनील ग्रोवर ने किया अपने नए प्रोजेक्ट का खुलासा, सनी लियोनी के साथ मिल कर करेंगे यह काम

नई दिल्ली: कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच की लड़ाई की बातें इन दिनों लगातार सुर्खियों में है. बता दें कि सुनील ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह 'द कपिल शर्मा शो' में वापस नहीं आ रहे हैं.
इसके साथ ही अब सुनील ग्रोवर ने घोषणा किया है कि वह आगे क्या करने जा रहा हैं. सुनील ने हाल ही में अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया और बताया कि वह बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोनी के साथ मिलकर काम करने वाले हैं.

वीडियो में कॉमेडियन ने घोषणा की कि वह 13 अप्रैल को होने वाले आईपीएल के मैच की लाइव कमेंट्री में देखे जायेंगे. वह लाइव कमेंट्री सेशन में एक्ट्रेस सनी लियोनी से भी जुड़ेंगे.
यहां, देखें वीडियो-
Never knew a fitness challenge would be so much fun! Watch my #UCNewsChallenge by @UCNews_India #MasalaCommentary https://t.co/68ekIFBGgI
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) April 10, 2017
The favourite of them all, fans call her Baby Doll. Guess who’s gonna join me for #MasalaCommentary on @UCNews_India https://t.co/5AxBGWyFAh — Sunil Grover (@WhoSunilGrover) April 8, 2017
13 अप्रैल को मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा.
यहां देखें पूरा वीडियो-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















