Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट ने 'ऊँ' के सामने दिया विवादित पोज, तस्वीर को लेकर शुरू हुआ विवाद
सोफिया ने हिंदू धर्म में पवित्र प्रतीक माने जाने वाले 'ऊँ' के सामने न्यूड पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की थी. अब इन्हीं तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने चलते वो विवादों में आ गई हैं.

'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात अकसर अपनी बोल्डनेस के चलते सुर्खियों में या यूं कहें कि विवादों में घर जाती हैं. हाल ही में सोफिया ने हिंदू धर्म में पवित्र प्रतीक माने जाने वाले 'ऊँ' के सामने न्यूड पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की थी. अब इन्हीं तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने चलते वो विवादों में आ गई हैं.
सोफिया को अपनी इन तस्वीरों के चलते तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा. अब इसी तीखी आलोचना के बाद खुद को देवी मानने वाली सोफिया का अब कहना है कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है.
जैसा कि आप देख सकते हैं कि तस्वीर में सोफिया न्यूड हैं और पवित्र धार्मिक प्रतीक चिन्ह के आगे झुकी हुई हैं. 'रिपब्लिकवर्ल्ड डॉट कॉम' के मुताबिक, धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में उनके खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज की गई है.
सोफिया ने एक न्यूड तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "मैं देवी हूं. मैंने आपको अपना खूबसूरत शरीर दिखाया है, लेकिन कुछ लोग इससे नाराज हैं."
आलोचना बढ़ते देख उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर जवाब दिया और कहा कि वह बहुत दुखी हैं, क्योंकि यहां ऐसे लोग हैं, जो उन्हें देवी आइसिस और फीमेल क्राइस्ट का अवतार नहीं मानते हैं.
View this post on InstagramGoddess Sofia gives you the sex education that you should have had!!!
सोफिया ने कहा कि बुद्ध के चरणों पर स्वस्तिक होता है तो लोगों को कोई परेशानी नहीं होती है, लेकिन वह जब कुछ करती हैं तो उन्हें परेशानी होने लगती हैं.
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सोफिया की कोई तस्वीर इस तरह विवादों का सामना कर रही हैं बल्कि इससे पहले भी सोफिया ऐसे कई पोस्ट कर चुकी हैं जिसके कारण बवाल खड़ा हो चुका है. बता दें कि सोफिया ने अपने से 10 साल छोटे इंटीरियर डिजाइनर व्लाद से पिछले साल ही शादी की थी. सोफिया देश भर में तब मशहूर हुई थी जब उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस में एंट्री की थी. बिग बॉस का सफर भी सोफिया का काफी विवादों में रहा था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























