एक्सप्लोरर
वैलेंटाइन्स डे के दिन इस शख्स संग सात फेरे लेंगी नेहा कक्कड़? सामने आया ये बयान!
सिंगर नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण इन दिनों अपने अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सिर्फ अफेयर ही नहीं बल्कि दोनों की शादी की खबरें भी जोरों पर हैं.

सिंगर नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण इन दिनों अपने अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सिर्फ अफेयर ही नहीं बल्कि दोनों की शादी की खबरें भी जोरों पर हैं. सोशल मीडिया पर इन दोनों के कई तरह के पोस्ट वायरल हो रहे हैं.
इसी बीच फेमस सिंगर और आदित्य नारायण के पापा उदित नारायण ने कुछ ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर लग रहा है नेहा जल्द ही उनके घर की बहू बनने वाली हैं. इससे पहले रियलिटी शो इंडियन आइडियल के मंच पर आदित्य का पूरा परिवार नेहा से मिलने पहुंचा था.
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, ''नेहा बहुत प्यारी बच्ची हैं. वह बहुत अच्छा गाती हैं. मैं अक्सर उनके गाने सुनता रहता हूं. जब उनसे यह पूछा गया कि नेहा और आदित्य की शादी की खबर आ रही है तब उन्होंने कहा अगर दोनों साथ रहना चाहते हैं तो मुझे कोई ऐतराज नहीं होगा.''
इतना ही नहीं उदित नारायण ने आगे कहा, मुझे अच्छा लगेगा मेरे घर में सिंगर बहू बनकर आएगी.'' खबर है 14 फरवरी को नेहा और आदित्य की शादी होने वाली है. हालांकि दोनों के परिवारवालों की तरफ से शादी की तारीख के बारे में कुछ नहीं कहा गया है.
बता दें जल्द ही उदित नारायण सारेगामापा शो में जज के भूमिका में नजर आएंगे. साथ में कुमार सानू और अलका याग्निक भी जज की कुर्सी पर दिखेंगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL


























