Shoaib Ibrahim के शो 'अजूनी' ने पूरे किए 300 एपिसोड, खुशी से झूमे एक्टर ने टीम और को-एक्ट्रेस की तारीफ में कही ये बात
Shoaib Ibrahim: शोएब इब्राहिम के शो अजूनी ने 300 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इस खुशी में एक्टर फूले नहीं समा रहे हैं. वहीं एक इंटरव्यू में शोएब ने अपने शो की जर्नी सहित कई चीजों पर बात की.

Shoaib Ibrahim On Ajooni: टीवी के पॉपुलर एक्टर शोएब इब्राहिम हाल ही में बेटे के पिता बने हैं. फिलहाल शोएब अपनी एक्ट्रेस वाइफ दीपिका कक्कड़ संग अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत फेज पेरेंटिंग को एंजॉय कर रहे हैं. अपने लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग्स में हैंडसम हंक को वाइफ दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और अपने न्यू बॉर्न बेटे रूहान के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया था.
वहीं हाल ही में उनके शो अजूनी ने भी एक साल पूरा किया था वहीं एक्टर ने अब एक इंटरव्यू में अपने इस शो की खूबसूरत जर्नी और को एक्ट्रेस आयुषी खुराना को लेकर बात की.
शोएब इब्राहिम के शो अजूनी ने 300 एपिसोड किए पूरे
शोएब इब्राहिम अपने शो अजूनी के 300 सफल एपिसोड पूरे करने के बाद सातवें आसमान पर हैं. वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में इब्राहिम ने शो द्वारा एक और माइल स्टोन पार करने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, “मैं वास्तव में ब्लेस महसूस करता हूं और यह दर्शकों से मिले प्यार और सराहना की वजह से ही पॉसिबल हो सका, जिसने हमें यहां तक पहुंचने में मदद की. हमने दर्शकों के प्यार से 300 एपिसोड का एक और मील का पत्थर हासिल कर लिया है, हमारा काम कड़ी मेहनत करना है लेकिन हमें ऑडियंस की सराहना भी चाहिए. वे शो देख रहे हैं और यही वजह है कि हम एक के बाद एक मील के पत्थर तक पहुंच रहे हैं.
शोएब ने अपनी अजूनी टीम की तारीफ की
39 साल के एक्टर ने आगे कहा, ''शो की टीम बहुत अच्छी है और हम एक परिवार की तरह बन गए हैं, चाहे वह डायरेक्टर हों, मेकर्स हों या एक्टर्स, सभी ने इस शो की सफलता के लिए कड़ी मेहनत की है. इसलिए ये एक टीम वर्क है.''
आमतौर पर घर वापस जाते हैं और पूरा दिन सेट पर बिताते हैं, रात का खाना खाते हैं, अच्छी नींद लेते हैं और अगले दिन फिर से काम पर वापस जाते हैं इसलिए हमारा ज्यादातर समय सेट पर ही बीतता है. हमने लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ काम करते हुए एक रिश्ता बना लिया है. मुझे पंकज धीर जी के साथ काम करके बहुत अच्छा समय लगा और वह मुझे बताते रहते हैं कि कैसे मैं उस समय एक शर्मीला बच्चा था जब हमने ‘ससुराल सिमर का’ में साथ काम किया था. उनके साथ काम करके मुझे लाइफ के एक्सपीरियंस से लेकर एक्टिंग तक सब कुछ सीखने को मिला.''
को-एक्ट्रेस आयुषी खुराना के बारे में शोएब इब्राहिम ने क्या कहा?
इब्राहिम ने आगे को-एक्ट्रेस आयुषी खुराना के साथ अपने बॉन्ड और केमिस्ट्री के बारे में बात की. उन्होंने कहा,“आयुषी के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा ह. वह शुरू में मुझसे डरती थी क्योंकि मैं शुरुआत में थोड़ा रिजर्व था और साथ आने में समय लेता था. मैं कोशिश करता हूं उसकी मदद करो जैसे मेरे सीनियर्स ने इस जर्नी में मेरी मदद की. एट द एंड ऑफ द डे ये उस शख्स पर डिपेंड करता है कि वे सुझाव चाहते हैं या नहीं क्योंकि ऐसे लोग हैं जो नाराज हो जाते हैं लेकिन वह हमेशा फ्री रही हैं. उसने हर चीज को स्पोर्टी तरीके से लिया है और पहले एपिसोड से लेकर अब तक वह और ज्यादा कॉन्फिडेंट हो चुकी है.
अजूनी शो वीकडेज में होता है टेलीकास्ट
अजूनी का प्रीमियर 26 जुलाई 2022 को हुआ था. शो में शोएब इब्राहिम और आयुषी खुराना लीड रोल में हैं. यह शो वीकडेज में रात 8:30 बजे स्टार भारत टेलीकास्ट होता है.
ये भी पढ़ें:-दीपिका कक्कड़ की ननद Saba Ibrahim ने पहली बार बनाया हलीम, पति ने खाने के बाद दिया ऐसा रिएक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























