'तुम मेरे घर की रोशनी हो, मेरी हीरो हो...', शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ को यूं विश किया बर्थडे
Shoaib Ibrahim Birthday Post For Dipika Kakar: शोएब इब्राहिम ने रोमांटिक फोटो के साथ दीपिका कक्कड़ को बर्थडे विश किया है. एक्टर ने दीपिका को अपने घर की रोशनी और अपना हीरो भी बताया है.

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस आज 39 साल की हो गई हैं और इस मौके पर उन्हें हर तरफ से बधाईयां मिल रही हैं. वहीं अब पति शोएब इब्राहिम ने भी दीपिका को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. शोएब ने दीपिका के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी है और उन्हें अपना हीरो बताया है.
शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर दीपिका कक्कड़ के साथ एक फोटो पोस्ट की है. इसमें दोनों डेनिम शर्ट में ट्विनिंग करते दिख रहे हैं. खुले बालों में एक्ट्रेस बेहद प्यारी दिख रही हैं. इसके साथ शोएब ने एक रोमांटिक कैप्शन शेयर किया है.
View this post on Instagram
'तुम मेरी हीरो हो...'
शोएब इब्राहिम ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- 'क्या कहूं मैं तुम्हें, तुम मां हो, तुम बीवी हो, तुम मेरे घर की रोशनी हो. सबके साथ-साथ में, तुम मेरी हीरो हो. हैप्पी बर्थडे दीपी बस यही दुआ है अल्लाह जिंदगी लंबी करे. खुश रखने की जिम्मेदारी मेरी. लव यू.'
दीपिका के बर्थडे पर घर में रखवाई मिलाद
दीपिका कक्कड़ के बर्थडे पर शोएब इब्राहिम ने घर पर मिलाद भी करवाई थी. एक्टर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मिलाद का वीडियो शेयर किया था जिसमें सभी 'सलातो सलाम' (पैगंबर मोहम्मद के लिए पढ़े जानी वाली पाक लाइनें) पढ़ते दिखाई दे रहे थे.
दीपिका को है सेकेंड स्टेज लिवर कैंसर
बता दें कि दीपिका कक्कड़ फिलहाल सेकेंड स्टेज लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. इस बीच शोएब इब्राहिम को भी बीपी की प्रॉब्लम शुरू हो गई है जिसका खुलासा उन्होंने हालिया व्लॉग में किया था. शोएब ने बताया था कि उनके पेरेंट्स को भी बीपी की प्रॉब्लम है और शायर इसी वजह से अब उन्हें भी इससे गुजरना पड़ रहा है. एक्टर ने ये भी बताया था कि उन्होंने बीपी की दवाईयां लेनी शुरू कर दी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























