बिग बॉस 13 में नहीं बल्कि बेहद -2 में नजर आएंगे अभिनता शिविन नारंग
बेहद 2' में अपनी मौजूदगी की पुष्टि करते हुए, जेनिफर विंगेट ने 21 अगस्त को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शो के निर्माता प्रतीक शर्मा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. इस पोस्ट में उन्होंने इस बारे में खुलासा किया कि वह शो के नए सीजन में नजर आने वाली हैं.

'बिग बॉस' रिएलिटी शो को लेकर फैंस के बीच में उत्सुकता हर सीजन के साथ बढ़ती ही जा रही है. जैसे ही पैंस को इस बात का पता चला कि इस बार कोई भी आम कंटेस्टेंट इस शो में हिस्सा नहीं लेने वाला है, तभी से शो के फैंस हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के बारे में जानने के लिए बेताब नजर आते हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि शो आने वाले सीज़न में शिविन नारंग शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं. हालांकि, अब अभिनेता रियलिटी शो का हिस्सा नहीं; उन्होंने 'बेहद' के दूसरे सीजन के लिए साइन किया गया है.
उन्हें जेनिफर विंगेट के 'बेहद-2' साथ देखा जाएगा, जिन्होंने पहले सीज़न में मुख्य भूमिका निभाई थी. 'बेहद 2' को लेकर अपने फैसले के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, "मैं खुद के प्रोजेक्ट को लेकर काफी चूजी हूं. मैंने तब तक उस कहानी पर विचार नहीं करता जब तक वह कहानी मेरे दिल को नहीं छूती है."
'बेहद 2' में अपनी मौजूदगी की पुष्टि करते हुए, जेनिफर विंगेट ने 21 अगस्त को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शो के निर्माता प्रतीक शर्मा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. इस पोस्ट में उन्होंने इस बारे में खुलासा किया कि वह शो के नए सीजन में नजर आने वाली हैं.
देखें तस्वीर
शो के बारे में बात करें तो 'बेहद' की कहानी माया (जेनिफर विंगेट) और अर्जुन (कुशाल टंडन) के प्यार और जुनून के इर्द-गिर्द घूमती है. दर्शकों की तरफ से पसंद किए जाने वाले शो में माया ने अर्जुन की जिंदगी में आने के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश की और आखिरकार शो की शूटिंग ही खत्म हो गई. जबकि, 'बेहद' में अर्जुन के सबसे अच्छे दोस्त 'सांझ' की भूमिका में अनेरी वजानी थीं. तीनों कलाकारों को उनकी भूमिकाओं के लिए याद किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















