शिवांगी जोशी के एक्स बॉयफ्रेंड मोहसिन खान और कुशाल टंडन कितने हैं अमीर? जानें एक्ट्रेस से हैं कितना पीछे
Shivangi Joshi Ex Boyfriend Net Worth: शिवांगी जोशी अपनी लव लाइफ को लेकर काफी खबरों में रहती हैं. शिवांगी का नाम मोहसिन खान और कुशाल टंडन के साथ जुड़ा.

Shivangi Joshi Ex Boyfriend: एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हाल ही में कुशाल टंडन ने शिवांगी के साथ ब्रेकअप की अनाउंंट में की थी. उन्होंने लिखा था कि वो शिवांगी अब रिश्ते में नहीं हैं. काफी समय पहले ही वो अलग हो गए थे. हालांकि, कुशाल ने थोड़ी देर बाद ही ये पोस्ट डिलीट कर दी थी.
कुशाल से पहले शिवांगी का नाम मोहसिन खान के साथ भी जुड़ा था. मोहसिन और शिवांगी ने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में साथ काम किया था. दोनों के कई सालों तक रिलेशनशिप की खबरें आई थीं. हालांकि, फिर उन्होंने ब्रेकअप कर लिया था. शिवांगी और मोहसिन ने रिलेशनशिप और ब्रेकअप को लेकर कभी बात नहीं की थी.
आइए जानते हैं तीनों एक्टर में से कौन है सबसे ज्यादा अमीर.
कुशाल टंडन और मोहसिन खान की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुशाल टंडन की नेटवर्थ 15 करोड़ के आसपास है. उन्होंने कई पॉपुलर टीवी शोज किए हैं और उनसे खूब कमाई की है. एक्टिंग के अलावा कुशाल मुंबई में एक रेस्टोरेंट Arbour 28 भी चलाते हैं. कुशाल ने बिग बॉस 7 में और खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा लिया था. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी के लिए एक एपिसोड का 1 से 2 लाख रुपये लिए थे.
View this post on Instagram
वहीं मोहसिन खान की बात करें तो उन्हें शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से नेम-फेम मिला था. इस शो में वो कार्तिक के रोल में थे. रिपोर्ट्स हैं कि मोहसिन खान की नेटवर्थ 25 करोड़ रुपये है.
शिवांगी जोशी की मोटी कमाई
बता दें कि एक्सपीरियंस के हिसाब से कुशाल की नेटवर्थ शिवांगी से कम हैं. वहीं मोहसिन खान भी इस मामले में शिवांगी से पीछे ही हैं.
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवांगी जोशी की नेटवर्थ 37 करोड़ है. वो डेली सोप के जरिए कमाई करती हैं. उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है से नेम-फेम पाया. खबरें हैं कि वो डेली सोप के एक एपिसोड का 1.5 लाख रुपये चार्ज करती हैं. खतरों के खिलाड़ी से उन्होंने 7 लाख रुपये हर वीक कमाया था.
ये भी पढ़ें- 'वो गोविंदा से भी बेहतर नाम बनाएगा...' बेटे यशवर्धन के डेब्यू पर मां सुनीता आहूजा ने कही ये बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























