Shefali Jariwala Funeral: शेफाली जरीवाला का कब और कहां होगा अंतिम संस्कार? आ गई डिटेल्स
Shefali Jariwala Funeral: शेफाली जरीवाला ने बीती रात कार्डियक अरेस्ट की वजह से इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. वहीं अब एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार की डिटेल्स आ गई हैं.

Shefali Jariwala Funeral: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीती रात एक्ट्रेस को अचानक कार्डियक अरेस्ट आया था जिसके बाद उन्हें उनके पति पराग त्यागी मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं अब दिवंगत एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार की डिटेल्स आ गई हैं.
कब होगा शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार आज यानी 28 जून 2025 को होगा. यह ओशिवारा के उसी श्मशान घाट पर होगा जहां बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार किया गया था.
पत्नी की मौत के कुछ घंटों बाद पहली बार दिखे पराग त्यागी
वहीं बिग बॉस फेम शेफाली जरीवाला के अचानक निधन के कुछ घंटों बाद, उनके पति पराग त्यागी को पहली बार पब्लिकली देखा गया, वे काफी दुखी नज़र आ रहे थे. उन्हें मुंबई में अपने पेट डॉग सिम्बा के साथ बाहर निकलते देखा गया. वीडियो में पराग के हाथ में उनकी पत्नी शेफाली की तस्वीर भी नजर आ रही है. वहीं उनके घर के बाहर एक एंबुलेंस भी देखी जा सकती है.
मौत का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. परिवार या उनके रिप्रेजेंटेटिव्स की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
View this post on Instagram
पुलिस कर रही जांच
मुंबई पुलिस ने अब कहा है कि शेफाली अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं. पुलिस ने एक्ट्रेस के पति पराग सहित चार के बयान भी दर्ज किए हैं. वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस बीच मुंबई के कूपर अस्पताल में शेफाली का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. अस्पताल में उनके पति, फ्रेंड्स और परिवार मौजूद हैं.
शेफाली जरीवाला करियर
शेफाली जरीवाला ने कांटा लगा म्यूजिक वीडियो से पॉपुलर हुई थीं. इसके बाद उन्होंने अक्षय-सलमान की फिल्म मुझसे शादी करोगी से डेब्यू किया था. इसके बाद वे कई डांस रियलिटी शोज में नजर आई थीं. उन्होंने बिग बॉस 13 से खूब सुर्खियां बटोरी थी.
ये भी पढ़ें:-Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की मौत के बाद आखिरी पोस्ट हुई वायरल, फैंस बोले- 'यकीन करना मुश्किल'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















