Shalin Bhanot से शादी कर टीवी से कर लिया था किनारा, दोबारा दलजीत कौर करियर से लेंगी ब्रेक!
Dalljiet Kaur: दलजीत कौर 18 मार्च को एक्ट्रेस दलजीत कौर निखिल पटेल से ब्याह रचाएंगी. ऐसे में उन्होंने अपनी शादी की तैयारियों से जुड़ी कई बातें भी शेयर कीं.

Dalljiet Kaur Wedding : बिग बॉस सीजन 16 के पॉपुलर कंटेस्टेंट रहे शालीन भनोट के पास आज करियर से जुड़े नए-नए मौके आ रहे हैं. वहीं शालीन की एक्स वाइफ दलजीत कौर भी अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हैं. जी हां, दलजीत कौर फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. 18 मार्च को एक्ट्रेस दलजीत कौर निखिल पटेल से ब्याह रचाएंगी. ऐसे में उन्होंने अपनी शादी की तैयारियों से जुड़ी कई बातें भी शेयर कीं, जिससे उनकी एक्साइटमेंट का अंदाजा लगाया जा सकता है. दलजीत के फैंस इस बाद से बेहद खुश हैं कि उन्होंने फिर से अपना जीवनसाथी चुन लिया है, लेकिन वे ये भी जानना चाहते हैं कि क्या वे एक बार फिर से शादी करते ही टीवी की दुनिया से किनारा कर लेंगी या फिर अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी.
शालीन भनोट से की थी शादी
इससे पहले साल 2009 में दलजीत कौर ने शालीन भनोट के साथ शादी की थी. लेकिन दोनों की शादी ज्यादा लंबा सरवाइव नहीं कर पाई. 4 साल में ही दोनों की शादी टूट गई. ऐसे में दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया था. हालांकि दोनों का एक बेटा भी है. शालीन भनौट से शादी के बाद दलजीत ने अपने करियर पर विराम दिया था. हालांकि जब वे शालीन से अलग हुई थीं उसके बाद उन्हें फाइनेंशियली काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. कई इंटरव्यूज में उन्होंने इस बात का जिक्र किया था. लेकिन इस बार एक्ट्रेस का मूड कुछ और है. शादी और करियर को लेकर खुद दलजीत ने साफ किया कि उनके क्या-क्या प्लान हैं.
View this post on Instagram
दूसरी शादी के बाद करियर को लेकर अब क्या है दलजीत का फैसला
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में दलजीत बताया कि 'मेरी तो सच में बिदाई है, लेकिन मैं ये साफ कर देना चाहती हूं कि मैं न अपने करियर को ब्रेक दूंगी न ही क्विट करूंगी. हां, मेरी बिदाई जरूर है मेरे घर से. मैं अपना सारा सामान बंध रही हूं.कई सालों से मैं इस घर में रह रही थी.मैं नर्वस हूं, पर मैं झूठ भी नहीं बोलूंगी मैं बहुत एक्साइटेड भी हूं.ये मेरी नई शुरुआत है.'
ये भी पढ़ें: विवियन डीसेना ने मिस्र की लड़की से की सीक्रेट मैरिज, कहां हैं पहली पत्नी? जानिए
Source: IOCL





















