Operation Sindoor: जम्मू में हुए अटैक तो महाभारत के अर्जुन की उड़ी नींद, परिवार की चिंता में हो गई थी ऐसी हालत
Operation Sindoor: शहीर शेख ने जम्मू-कश्मीर में हुए अटैक को लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने फैमिली को लेकर टेंशन की बात बताई. साथ ही इंडियन आर्मी के जवानों की सराहना की.

Operation Sindoor: टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स हैं जो जम्मू-कश्मीर से बिलॉन्ग करते हैं. हाल ही में जब पाकिस्तान ने जम्मू पर अटैक किया था तो अली गोनी ने रिएक्ट किया था और फैमिली की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी. अब महाभारत फेम शहीर शेख ने इस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इंडिया आर्मी की तारीफ की है.
शहीर शेख ने की पोस्ट
शहीर शेख ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैं हमारे सशस्त्र बलों के लिए हमेशा ऋणी रहूंगा. मेरी मां और बहन जम्मू में हैं. और जब जम्मू पर हमले हुए तो हम सभी की रातों की नींद उड़ गई थी. लेकिन जिस सटीकता, और बहादुरी के साथ हमारे जवानों ने जवाब दिया, वो उल्लेखनीय है. मैं केवल कल्पना कर सकता हूं कि एक जवानों के परिवार पर क्या बीतती होगी. जब उनके बच्चे बॉर्डर पर लड़ रहे होते हैं. सैनिकों को सलाम. उनके परिवारों को सलाम.'

इसके अलावा उन्होंने लिखा, 'युद्ध के मैदान और उससे बाहर हमारे देश को और देशवाशियों को ये ही बहादुरी सुरक्षित रखती है. जिन्होंने अपने करीबियों को खोया उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. जय हिंद.'
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई थी. इसका बदला लेते हुए 15 दिन बाद भारत सरकार और इंडिया आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था. POK और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसके बाद 3 दिन तक भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव रहा. फिर शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ.
शहीर शेख के पॉपुलर शोज की बात करें तो उन्होंने कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, महाभारत, ये रिश्ते हैं प्यार के और पवित्र रिश्ता 2.0 जैसे शोज में काम किया है.
ये भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच अब इन फिल्मों के पोस्टर्स से भी हटाए गए पाकिस्तानी स्टार्स, बॉलीवुड कर रहा पूरी तरह बायकॉट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















