एक्सप्लोरर
स्वयं 'श्रीकृष्ण' का किरदार निभा चुके सौरभ राज जैन 'राधाकृष्ण' में निभाएंगे कथाकार की भूमिका
बीते कई दिनों से टीवी पर सीरियल राधाकृष्ण का प्रोमो दिखाया जा रहा है. इस सीरियल का पहला एपिसोड आज रात 9 बजे स्टार भारत पर दिखाया जाएगा.

'महाभारत' में भगवान कृष्ण की भूमिका निभा चुके अभिनेता सौरभ राज जैन धारावाहिक 'राधाकृष्ण' में कथाकार के रूप में नजर आएंगे. सौरभ ने कहा, "मैं किसी भी रूप में सिद्धार्थ सर के शो का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं 'शनि' का हिस्सा रह चुका हूं और अब एक बार फिर उनके शो 'राधाकृष्ण' का हिस्सा बनूंगा." बीते कई दिनों से टीवी पर सीरियल राधाकृष्ण का प्रोमो दिखाया जा रहा है. इस सीरियल का पहला एपिसोड आज रात 9 बजे स्टार भारत पर दिखाया जाएगा. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री दिव्या दत्ता भी इस पौराणिक धारावाहिक में कथाकार के रूप में नजर आएंगी. बता दें दिव्या बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. बतौर एक्टर दिव्या को कई फिल्मों में देखा गया है, मगर इस बार दिव्या और सौरभ पहली बार किसी शो के कथाकार के रूप में नजर आने वाले हैं.
वहीं सौरभ राज जैन की बात करें तो उन्होंने महाभारत में स्वयं श्रीकृष्ण का किरदार निभाकर बहुत सी तारीफे बटोरी थीं. उनके इस किरदार को उनके चाहनेवाले हमेशा अपने दिलों में बसा कर रखते हैं.
वहीं सौरभ राज जैन की बात करें तो उन्होंने महाभारत में स्वयं श्रीकृष्ण का किरदार निभाकर बहुत सी तारीफे बटोरी थीं. उनके इस किरदार को उनके चाहनेवाले हमेशा अपने दिलों में बसा कर रखते हैं. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















