KBC में 20 हजार रुपए के सवाल के लिए आया संबिता पात्रा का नाम, करोड़पति बना कंटेस्टेंट
शानदार खेल दिखाते हुए बिहार के सनोज खान ने एक करोड़ जीते हैं. सनोज के खेल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा का नाम भी चर्चा में आया.

क्वीज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के इस सीजन को हाल ही में पहला करोड़पति मिल गया है. शानदार खेल दिखाते हुए बिहार के सनोज खान ने एक करोड़ जीते हैं. सनोज के खेल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा का नाम भी चर्चा में आया.
शुक्रवार को कौन बनेगा करोड़पति में 20 हजार रुपये के सवाल के जवाब में संबित का नाम आया था. इस सवाल सही जवाब देकर आगे बढ़ते हुए केबीसी के इस कंटेस्टेंट ने इस सीजन के पहले करोड़पति बनने का खिताब अपने नाम किया. वे पहले शख्स बने जिन्होंने 15वें सवाल का सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपये अपने नाम किए.
आपको बता दें कि केबीसी के पहले पड़ाव यानी 20 हजार रुपये के सवाल के तौर पर उन्होंने देश के राजनेता की आवाज सुनाई. इसके ऑप्शन के तौर अमिताभ ने चार विकल्प दिए. इन विकल्पों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, रविशंकर प्रसाद के साथ अंतिम आप्शन संबित पात्रा भी थे.
बिहार के सनोज से जब यह सवाल पूछा गया था तब पहले ही इसका जवाब साफ हो गया था. क्योंकि यह आवाज असल में देश के गृहमंत्री व देश के बेहद चर्चित राजनेता अमित शाह की थी. लेकिन विकल्प के तौर पर सभी नाम सुनने के बाद अंत में उन्होंने अमित शाह का नाम लिया.
इस सवाल सही जवाब देकर आगे बढ़ते हुए केबीसी के इस कंटेस्टेंट ने इस सीजन के पहले करोड़पति बनने का खिताब अपने नाम किया. वे पहले शख्स बने जिन्होंने 15वें सवाल का सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपये अपने नाम किए.
View this post on InstagramMoments of educating entertainment galore! Keep watching #OPPOKBC, Mon-Fri at 9 PM @amitabhbachchan
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























