सावन में महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहंचीं रुपाली गांगुली, पति के साथ की शिव की पूजा
Rupali Ganguly Visits Ujjain: रुपाली गांगुली हाल ही में उज्जैन पहुंची. जहां उन्होंने पति के साथ महाकाल के दर्शन किए. एक्ट्रेस ने मंदिर से कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर शेयर की.

टीवी की अनुपमा यानि रुपाली गांगुली की भगवान शिव में गहरी आस्था है. ऐसे में सावन के महीने में वो महाकाल से आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंची. इस दौरान एक्ट्रेस के पति भी उनके साथ नजर आए. दोनों ने उज्जैन के मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसकी झलक एक्ट्रेस ने अपने फैंस को भी दिखाई है. जो अब तेजी से वायरल भी हो रही हैं.
महाकाल की भक्ति में लीन हुईं रुपाली गांगुली
रूपाली गांगुली ने उज्जैन मंदिर की ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस पीली साड़ी पहने हुए नजर आई. माथे पर तिलक और गले में फूलों की माला पहने हुए रुपाली गांगुली पूरी तरह शिव भक्ति में लीन दिखी. उनके पति ने सफेद कुर्ता पहना था. तस्वीरों में दोनों महाकाल की पूजा करते दिखे.
View this post on Instagram
नंदी के कान में रुपाली ने कही दिल की बात
रुपाली ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘सावन सोमवार और मेरे महाकाल, जय श्री महाकाल, जय मां हरसिद्धि, जय श्री कालभैरव, हर हर महादेव...’ वहीं भगवान की शिव की पूजा करके रुपाली ने नंदी के कान में अपनी दिल की बात भी कही. एक्ट्रेस की पोस्ट पर उनके फैंस भर भरकर प्यार लुटा रहे हैं.
View this post on Instagram
‘अनुपमा’ में नजर आती हैं रुपाली गांगुली
बता दें कि रुपाली गांगुली पिछले कई सालों से टीवी शो ‘अनुपमा’ में मेन लीड निभा रही हैं. उनका किरदार और एक्टिंग दोनों ही दर्शकों को खूब भाती है. एक्ट्रेस का शो टीआरपी चार्ट में अक्सर टॉप पर ही रहता है. इस शो के जरिए एक्ट्रेस ने काफी साल बाद टीवी पर वापसी की थी. रुपाली कई हिंदी फिल्मों का हिस्सा भी रह चुकी हैं. एक्ट्रेस मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी फिल्म कर चुकी हैं. इसके अलावा वो टीवी को भी कई हिट शोज दे चुकी हैं.
ये भी पढ़ें -
Source: IOCL
























