पिता मुस्लिम और मां हिंदू, फिर कौन सा धर्म फॉलो करती हैं रीम शेख, यहां जानें
Reem Shaikh Birthday: इस रिपोर्ट में हम आपको टीवी की एक ऐसी एक्ट्रेस से मिलवा रहे हैं. जिनके पिता मुस्लिम और हिंदू हैं, तो चलिए जानते हैं ये कौन सा धर्म फॉलो करती हैं.

आज हम बात कर रहे हैं टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रीम शेख की. जिनके पिता मुस्लिम समीर शेख और मां शीतल शेख हिंदू हैं. ऐसे में हर कोई ये जानने के लिए एक्साइटिड रहता है कि आखिर रीम कौन सा धर्म फॉलो करती हैं. अगर आप भी इसी सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस किस धर्म को मानती हैं...
किस धर्म को मानती हैं रीम शेख?
दरअसल इसका खुलासा खुद रीम शेख ने ही अपने एक इंटरव्यू में किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि, कुछ साल पहले तक वो अपनी लाइफ में काफी खोया हुआ फील करती थी. हालांकि कभी भी उनके पेरेंट्स ने उनपर किसी धर्म को फॉलो करने का दबाव नहीं बनाया. अब एक्ट्रेस अपनी मर्जी से ही पिता की तरह ही इस्लाम धर्म को मानती हैं.
View this post on Instagram
पेरेंट्स ने हमेशा किया रीम को सपोर्ट
रीम ने बताया था कि, उनके पेरेंट्स हमेशा उनको सपोर्ट करती हैं. उन्होंने एक्ट्रेस पर कभी भी किसी भी तरह का फ़ैसला लेने के लिए दबाव नहीं डाला. यही वजह है कि आज वो टीवी पर अपना नाम बना पाई हैं. बता दें कि ने अपने करियर में ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’, और ‘गुल मकई’ समेत कई हिट शोज में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने ‘गुल मकई’ में नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़ज़ई का किरदार निभाया था. उनके काम को खूब प्रशंसा भी मिली थी.
View this post on Instagram
आखिरी बार किस शो में दिखी थीं रीम शेख?
रीम को आखिरी बार टीवी के कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में देखा गया था. इस शो में उनकी जोड़ी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर के साथ नजर आई थी. दोनों ने अपनी कुकिंग से कई स्टार भी जीते थे. दोनों एक्ट्रेस रियल लाइफ में भी एक-दूसरे की बेस्ट फ्रेंड हैं. दोनों अक्सर साथ में रमजान सेलिब्रेट करती और मक्का-मदीना भी जाते हुए नजर आती हैं.
ये भी पढ़ें -
Bigg Boss 19: वीकेंड के वार में सलमान खान ने लगाई अमाल मलिक की क्लास, नेहल और फरहाना पर भी बरसे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























