Bigg Boss 19: वीकेंड के वार में सलमान खान ने लगाई अमाल मलिक की क्लास, नेहल और फरहाना पर भी बरसे
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: 'बिग बॉस 19' के दूसरे ‘वीकेंड का वार’ का प्रोमो सामने आ चुका है. इसमें सलमान खान का गुस्सा सिंगर अमाल मलिक पर फूटा और उन्होंने सिंगर को जमकर फटकार लगाई.

Bigg Boss 19: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो में पूरे हफ्ते खूब ड्रामा भी चला. जिसको लेकर अब सलमान खान वीकेंड के वार में घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आए. इसका एक प्रोमो भी सामने आया है. इसमें सलमान सिंगर अमाल मलिक पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने नेहल और फरहाना की भी क्लास लगाई.
अमाल मलिक पर भड़के सलमान खान
वीकेंड के वार का ये प्रोमो जियो हॉस्टार ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. इसमें सलमान सिंगर अमाल से पूछले हैं कि, “आप यहां गेम खेलने आए हैं या सिर्फ सोने के लिए?” मैंने बिग बॉस के इतने लंबे इतिहास में किसी भी कंटेस्टेंट को इतना आलसी नहीं देखा. आप तो ये दिखाने आए थे कि असली अमाल मलिक कौन हैं, लेकिन अब आप क्या कर रहे हो. दर्शक भी उन्हीं को पसंद करते हैं जो पूरे दम के साथ खेलते हैं.’
View this post on Instagram
नेहल और फरहाना की भी लगाई क्लास
सलमान खान ने अमाल के बाद नेहल और फहाना भट्ट की भी जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि, ‘इन दोनों ने अभिषेक द्वारा फरहाना को गोद में उठाने के मुद्दे को फिजूल में खींचा. इसमें अभिषेक को कोई गलत इरादा नहीं था और उन्होंने इसके लिए फरहाना से माफी भी मांग ली थी. फिर भी इन दोनों ने इस मुद्दा को खींचा.’
View this post on Instagram
बेटे को देख भावुक हुईं कुनिका
बता दें कि इस वीकेंड के वार में एक्ट्रेस कुनिका का बेटा उनको सपोर्ट करने के लिए पहुंचा. इस दौरान एक्ट्रेस काफी ज्यादा इमोशनल होती हुई भी नजर आई. उनका प्रोमो देख फैंस भी काफी भावुक हो गए हैं. शो में इनके अलावा गौरव खन्ना, अशनूर कौर, बसीर अली, तान्या मित्तल और जीशान कादरी जैसे सेलेब्स भी नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा के आगे टॉप एक्ट्रेस भी फेल, खुद की है इतनी बड़ी कंपनी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























