ये क्या Anupamaa के साथ उनकी चप्पल से भी रोमांस करने लगे अनुज कपाड़िया, Funny वीडियो देख फैंस लोट-पोट
Anupamaa-Anuj Romance Video: टीवी सीरियल 'अनुपमा' स्टार रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) रविवार विद स्टार परिवार के मंच पर मस्ती करते नजर आये.

Anupamaa Anuj Romance On Ravivaar With Star Parivaar: स्टार प्लस के सुपरहिट शो अनुपमा के लीड स्टार इन दिनों सोशल मीडिया पर रील्स वीडियो से काफी पॉपुलर हो रहे हैं. अनुपमा यानि रूपाली गांगुली और अनुज यानि गौरव खन्ना की जोड़ी दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. अब इन दोनों का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कपल रविवार विद स्टार परिवार (Ravivaar With Star Parivaar) के मंच पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
दोनों रविवार विद स्टार परिवार पर परफॉर्म कर रहे हैं. यहां अनुज यानि गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) अपनी अनुपमा को स्टेज पर चप्पल पहनाते हैं. फिर उनका हाथ थामकर वह रोमांटिक मूव्स करते हैं. यहां अनुपमा अनुज की बाहों में झूमती बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
टीवी की अनुपमा यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अनुज के साथ चप्पल के साथ रोमांस करते देख फैंस फनी रिएक्ट कर रहे हैं. दरअसल, रविवार विद स्टार के मंच पर अनुज और अनुपमा को चप्पल के साथ रोमांस करने का टास्क दिया गया था. इस टास्क को पूरा करने के चक्कर में अनुज ने चप्पल को ही किस कर लिया. गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली का ये वीडियो फैंस को खूब हंसा रहा है.
ऐसा तब होता है जब प्यार होता है।!!!
— Shaurya Tripathi (@love_shaurya) July 17, 2022
WE LOVE GAURUP#Anupamaa #AnujKapadia #MaAn pic.twitter.com/BTAJj34fca
इससे पहले अनुपमा स्टार रूपाली ने सोशल मीडिया पर शो में उनकी बेटी का रोल निभा रही बच्ची के साथ फैमिली फोटो शेयर की थी. रूपाली गांगुली (Rupali ganguly) ने इंस्टाग्राम पर बच्ची और अनुज यानि गौरव खन्ना (Gaurav khanna) के साथ एक तस्वीर साझा की थी. इसमें तीनों काफी खुस नजर आ रहे थे. फैंस ने तीनों को परफेक्ट फैमिली कहा. वहीं कुछ लोग बच्ची की एंट्री और शो में आने वाले ट्विस्ट पर खुश नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















