‘सबसे स्मार्ट कौन ?’ के प्रोमो में रवि दुबे ने लिया खिलजी का अवतार
रवि दुबे इस नए प्रोमो में खिलजी की वेशभूषा में दिख रहे हैं और उनका अंदाज हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ के रणवीर सिंह जैसा ही है.

मुंबई: टेलेविजिन चैनल स्टार प्लस पर एक नया गेम शो शुरू होने जा रहा है जिसका नाम है ‘सबसे स्मार्ट कौन’. इस शो को छोटे परदे के मशहूर अभिनेता रवि दुबे होस्ट करेंगे. अब इसी शो का एस प्रोमो सामने आया है जिसमें रवि दुबे अलाउद्दीन खिलजी के दिरदार में नजर आ रहा हैं.
रवि इस नए प्रोमो में खिलजी की वेशभूषा में दिख रहे हैं और उनका अंदाज हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ के रणवीर सिंह जैसा ही है. बता दें कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था.
प्रोमो काफी मजेदार है. जैसा कि शो का नाम है ‘सबसे स्मार्ट कौन’ इसी तरह के शो के सवाल भी होंगे. प्रोमो में रवि एक व्यक्ति से सवाल करते हैं कि किस चिडियां के सर पर पैर होते हैं. इसके जवाब में वो व्यक्ति कहता है कि मैंने आज तक किसी भी चिड़ियां के सर पे पैर नहीं देखे. फिर क्या, रवि उस व्यक्ति को दीवार में चुनवाने का हुक्म सुना देते हैं.
लेकिन तभी उस व्यक्ति का ड्राइवर आकर सही जवाब दुना देता है और खिलजी यानि के रवि उनसे खुश होकर उनपर सोने के सिक्के उछालने लगते हैं. बता दें कि ये शो 4 जून से शुरू हो रहा है.
Source: IOCL





















