'भारत में हिंदू धर्म मजाक बनता जा रहा है...', उर्वशी रौतेला के अपने नाम मंदिर होने वाले बयान पर भड़कीं रश्मि देसाई
Rashami Desai Slams Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला के अपने नाम का मंदिर होने वाले बयान पर रश्मि देसाई ने अफसोस जताया है. एक्ट्रेस ने बोला है कि ये दुखद है कि लोग ऐसे बयानों पर कार्रवाई नहीं करते हैं.

Rashami Desai Slams Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक दावा किया था कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ के पास उनके नाम पर एक मंदिर है. उनका ये स्टेटमेंट देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे लेकर अब टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई उर्वशी पर भड़क गई हैं. रश्मि ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई ना किए जाने पर अफसोस जताया है.
रश्मि देसाई ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्वशी रौतेला का वायरल वीडियो शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'ये अफसोस की बात है कि लोग ऐसी बकवास बातों के खिलाफ कार्रवाई भी नहीं करते. भारत में हिंदू धर्म एक मजाक बनता जा रहा है. वैसे, जब वो अपना जवाब दोहराती रहीं तो वो राजनीतिक तौर पर सही थीं. भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए और जानबूझकर बेतुकी बातें करना, ये अफसोस की बात है. धर्म के नाम पर खेल मत खेलें.'

क्या है पूरा मामला?
उर्वशी रौतेला ने सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था- टउत्तराखंड में मेरे नाम पर एक मंदिर है. अगर कोई बद्रीनाथ जाता है, तो उसके ठीक बगल में एक 'उर्वशी मंदिर' है. मैं इस बारे में सीरियस हूं. ये सच है. इस बारे में न्यूज आर्टिकल भी हैं. आप उन्हें पढ़ सकते हैं.ट उर्वशी के इस बयान पर बद्रीनाथ के पुजारी भुवन चंद्र उनियाल भी भड़कते नजर आए थे. इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने कहा था- 'ये उनका मंदिर नहीं है. इस तरह के बयान अस्वीकार्य हैं और सरकार को ऐसे दावे करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए.'
उर्वशी रौतेला की टीम ने पेश की सफाई
इस सारे विवाद के बाद उर्वशी रौतेला की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी किया है और एक्ट्रेस के बयान पर सफाई पेश की है. स्टेटमेंट में लिखा है- 'उर्वशी रौतेला ने कहा था कि उत्तराखंड में उनके नाम पर एक मंदिर है, न कि 'उर्वशी रौतेला का मंदिर' है. अब लोग ठीक से सुनते भी नहीं हैं, बस 'उर्वशी' या 'मंदिर' सुनकर उन्हें लगता है कि लोग उर्वशी रौतेला की पूजा करते हैं. प्लीज वीडियो को ध्यान से सुनें और फिर बोलें.'

स्टेटमेंट में आगे लिखा है- 'उर्वशी ने कहा, हां, दिल्ली विश्वविद्यालय में उन्हें 'दमदमी माई' कहा गया था और इस बात का सपोर्ट करने वाला एक न्यूज आर्टिकल भी है, उर्वशी रौतेला के बयान के बारे में भ्रामक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















