Ram Kapoor Daughter: राम कपूर की बेटी को मिले थे 97 परसेंट, एक्टर बोले- वो मेरी बेटी कैसे हो सकती है?
Ram Kapoor Daughter: राम कपूर ने हाल ही में फराह खान के साथ अपनी बेटी के बारे में बात की. एक्टर ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई में बहुत अच्छी है.

Ram Kapoor Daughter: राम कपूर पिछले काफी समय अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने बहुत वजन कम किया है. राम अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर छाए हुए रहते हैं. हाल में उन्होंने अपने बेटी सिया कपूर के बारे में बात की. राम ने बताया कि सिया अपना रास्ता खुद चुन रही है. वो पढ़ाई में भी बहुत अच्छी हैं.
राम कपूर ने की बेटी की तारीफ
राम को हाल ही में बेटी फराह खान के व्लॉग में देखा गया. यहां राम ने बताया कि उनकी बेटी ने ICSE एग्जाम में 97 परसेंट मार्क्स हासिल किए हैं. अब वो न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी में समय बिताने के बाद कोलंबिया यूनिवर्सिटी जा रही है. राम ने कहा, 'मुझे 47 परसेंट मिले थे. वो मेरी बेटी कैसे हो सकती है?' इस पर राम से फराह ने पूछा तूने क्या खाकर इसको पैदा किया.
View this post on Instagram
बता दें कि राम की बेटी सिया और बेटा हमेशा लो प्रोफाइल रहते हैं. वो लाइमलाइट से पूरी तरह दूर रहते हैं. कुछ समय पहले राम की पत्नी गौतमी ने बताया था कि उन्हें फिटनेस के लिए इंस्पायर करने वाली सिया ही थीं. सिया ने खुद 38 किलो वजन कम किया है. सिया के ट्रांसफॉर्मेशन ने राम को फिटनेस के लिए इंस्पायर किया है.
सिया ने कहा था, 'राम को पुश करने वाली सिया थी. राम से पहले उसने वेट लॉस जर्नी शुरू की थी. उसी ने राम को मोटिवेट किया था. राम ने उसका डिटरमिनेशन देखा था.' फराह खान के व्लॉग में राम ने अपना लग्जीरियस और स्टाइलिश घर दिखाया था. राम का घर साउथ बॉम्बे में है. राम के घर में बड़ा सा लिविंग रूम था और मीटिंग के लिए एक डेडिकेटेड स्पेस है. शानदार डायनिंग एरिया है. उनके घर में बार भी है. राम कपूर का बाथरूम बहुत शानदार है.
ये भी पढ़ें- Death Anniversary Special : डांट में था प्यार, इनाम में थी दुआएं... यूं नहीं कोई सरोज खान बन जाता है
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















