राम कपूर ने खरीदी बेहद महंगी कार, कीमत इतनी है कि आ जाएगा लग्जरी विला
Ram Kapoor New Car: राम कपूर ने अपने कार कलेक्शन में एक ब्रैंड न्यू बेहद महंगी कार शामिल कर दी है. एक्टर की नई लग्जरी गाड़ी के साथ पोज देते हुए तस्वीरें वायरल हो रही है.

Ram Kapoor Bought Luxury Car: टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके राम कपूर ने हाल ही में अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया था. वहीं एक्टर एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल राम कपूर ने अपने मौजूदा कार कलेक्शन में एक महंगी नई कार शामिल की है. चलिए जानते हैं एक्टर ने कौन सी कार खरीदी है और इसकी कीमत क्या है?
राम कपूर ने खरीदी लग्जरी महंगी कार
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक राम कपूर ने लेम्बोर्गिनी उरुस खरीदी है. और वे इस कार को खरीदने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी नई कार की तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी. लेम्बोर्गिनी उरुस एसई ने 2024 में भारत में अपनी आधिकारिक शुरुआत की थी. वहीं शोरूम में अपने न्यू ब्रांड उरुस एसई के साथ पत्नी गौतम कपूर संग पोज देते हुए राम कपूर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में उनकी पत्नी गौतमी कपूर भी नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
राम कपूर ने कितने में खरीदी कार
बता दें कि राम कपूर की लेम्बोर्गिनी उरुस एसई की कमीत 5.21 करोड़ रुपये बताई जा रही है और ये अपने आकर्षक वर्डे गे एक्सटीरियर के साथ सबसे अलग है. इसमें शानदार ब्लैक लेदर का केबिन है, जिस पर नारंगी कलर की बोल्ड डिटेलिंग की गई है, जो इसे स्पोर्टी एलिगेंट टच देता है.
राम कपूर के कार कलेक्शन में कितनी हैं गाड़ियां
रिपोर्टों के मुताबिक राम कपूर के कार कलेक्शन में उरुस एसई के अलावा पोर्श 911, पोर्श 911 टर्बो एस, फेरारी पोर्टोफिनो एम, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी और मर्सिडीज-एएमजी जी 63 जैसे कई और महंगी और लक्जरी मॉडल शामिल हैं.
राम कपूर वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो राम कपूर हाल ही में लाफ्टर शेफ़्स सीजन 2 के सेट पर नजर आए थे. वह शो में एक स्पेशल गेस्ट के रूप में नज़र आएंगे. सोशल मीडिया पर लाफ्टर शेफ़्स के सेट से वायरल हो रहे एक वीडियो में, राम सेट पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जहाँ फ़ोटोग्राफ़र उनका वेलकम करते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















