सिद्धू के सहारे परेश रावल का कांग्रेस पर तंज, कहा- सोनी टीवी सोनिया गांधी से ज्यादा समझदार !
बीजेपी सांसद और अभिनेता परेश रावल ने नवजोत सिंह सिद्धू के सहारे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि सोनी टीवी में सोनिया गांधी से ज्यादा समझदारी है.

Pulwama Terror Attack: कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू के बयान को लेकर शुरू हुआ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोग लगातार उनका विरोध कर रहे हैं. आज फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "सोनी टीवी में सोनिया गांधी से ज्यादा समझदारी है!"
पुलवामा हमले पर नवजोत सिद्धू के बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जबरदस्त विरोध देखने को मिला था. सिद्धू के विरोध का ये आलम था कि सोशल साइट ट्विटर पर कल बॉयकॉट सिद्धू नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा था. लोग लगातार मांग कर रहे थे कि सिद्धू को 'द कपिल शर्मा शो' से हटा दिया जाए. इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि सोनी टीवी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
क्या कहा नवजोत सिंह सिद्धू ने
पंजाब सरकार के मंत्री और 'द कपिल शर्मा शो' के जज नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि ये कायरतापूर्ण हरकत थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'आतंकवाद का कोई देश और धर्म नहीं होता और न ही आंतकवादियों की कोई जाति होती है.' सिद्धू के इस बयान के बाद देश भर से उनके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रियाएं आई थी.
14 फरवरी को पुलवामा में हुआ था आतंकी हमला
गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अंवतीपुरा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए. दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया गया. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
फिदायीन आतंकी ने कैसे दिया पुलवामा हमले को अंजाम? देखें हमारे खास शो '3:15 की आखिरी बस' में
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















