‘शेर को सवा शेर मिला है’, फिर एल्विश यादव पर बरसरते दिखे प्रिंस नरूला, यूट्यूबर पर कही ये बात
Prince-Elvish Fight: प्रिंस नरूला एक बार फिर एल्विश यादव पर निशाना साधते हुए नजर आए. एक्टर ने कहा कि, 'वो इसलिए कुछ नहीं बोल रहा क्योंकि अब उसमें दम नहीं है.'

Prince Narula Elvish Yadav Fight: एक्टर प्रिंस नरूला (Prince Narula) और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब एक बार फिर प्रिंस मीडिया के सामने एल्विश पर बरसते हुए नजर आए हैं. एक्टर ने कहा कि वो क्या बोलेगा उसमें तो दम ही नहीं है. क्योंकि शेर को सवा शेर जो मिल गया है.
एल्विश संग विवाद पर क्या बोले प्रिंस नरूला
दरअसल हाल ही में प्रिंस नरूला का पैप्स ने उनके दोस्तों के साथ स्पॉट किया था. इस दौरान पैपराजी ने एक्टर से कहा कि आपने तो सिस्टम हैंग कर दिया है. इसपर प्रिंस कहते हैं कि, ‘सिस्टम था ही कहां जो हैंग हो गया. जो जहां है वो अपनी जगह ठीक रहे बस. मैं तो यही कहता हूं कि हम एक ही इंडस्ट्री में हैं. तो प्यार से रहना चाहिए.’
View this post on Instagram
शेर को अब सवा शेर मिला है – प्रिसं नरूला
प्रिंस ने आगे कहा कि, ‘वो कहते हैं ना कि हर बिल में हाथ नहीं डालना चाहिए. क्योंकि शेर को भी सवा शेऱ मिल जाता है. इसलिए हर किसी से पंगे नहीं लेने चाहिए. लेकिन मैं तो अब भी यहीं कहूंगा कि कोई लड़ाई नहीं, सब लोग प्यार से रहो. यही अच्छा है.’ बता दें कि दोनों के बीच विवाद रोडीज डबल एक्स के सेट पर शुरू हुआ था. जिसके बाद एल्विश को फैंस और दोस्तों ने प्रिंस और उनके परिवार को खूब धमकियां दी थी.
प्रिंस ने धमकियों पर दिया था करारा जवाब
इन धमकियों पर भी प्रिंस ने वीडियो शेयर किया था. एक्टर ने कहा था कि, ‘लड़ाई हमारी है तो मुझे बोलो, मेरी फैमिली को बीच में ना लाओ. परिवार सबका एक जैसा होता है. अगर तुम गंद मचाओगे तो मैं भी चुप नहीं रहूंगा. चीर के रख दूंगा तुम्हें भी और तुम्हारे उस्ताद को भी.’
ये भी पढ़ें -
इंफ्लूएंसर शर्मिष्ठा पनोली के सपोर्ट में आईं कंगना रनौत, कहा - तुरंत रिहा करें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























