कपिल और सुनील ग्रोवर को सुनील पाल औऱ वीआईपी की नसीहत, सुलह करें औऱ साथ मिलकर हंसाएं

नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई लड़ाई और मनमुटाव की खबरों के बीच स्टैंड अप कॉमेडियन सुनील पाल और वीआईपी ने एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में सुनील और वीआईपी, कपिल और सुनील ग्रोवर दोनों से सुलह करने की अपील कर रहे हैं और उन्हें पहले की तरह ही मिलकर लोगों को हंसाने का बीड़ा उठाने की नसीहत दे रहे हैं.
वीडियो में सुनील पाल ने 'द कपिल शर्मा शो' में 'मशहूर गुलाटी' का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर को कहा, ''इस शो से आप मशहूर हुए और फिर गुलाटी मार गए. ये अच्छी बात नहीं है. कपिल शर्मा देश में कॉमेडी की शान है और इस शो की आप शान हैं आप दोनों एक दूसरे से झगड़ा नहीं करें.''
सुनील पाल और वीआईपी ने चंदन प्रभाकर के शो छोड़ के जाने पर चुटकी लेते हुए कहा की वो वैसे भी वहां कुछ नहीं कर पाते थे. उनके शो से चले जाने पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
गौरतलब है कि हाल ही में सुनील पाल ने 'द कपिल शर्मा शो' के खास एपिसोड के लिए राजू श्रीवास्तव और एहसान कुरैशी के साथ शूट साथ किया था.
देखें वीडियो
कपिल को सुनील की खरी खरी, 'माना की आप कॉमेडी के बेताज बादशाह हैं लेकिन आप ‘भगवान’ नहीं हैं'
कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच तल्खियां तब गहराईं जब कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे से वापस आ रहे थे. फ्लाइट में नशे में धुत कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के साथ बदतमीजी की और उनको बुरा भला भी कहा. बाद में कपिल ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी लेकिन सुनील ग्रोवर पर कोई असर नहीं पड़ा. कपिल को अपना करारा जवाब देते हुए सुनील ग्रोवर ने ट्वीट के जरिए एक नोट में लिखा कि माना की आप कॉमेडी के बेताज बादशाह हैं लेकिन आप ‘भगवान’ नहीं हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















