नए लुक में नजर आए ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट Neeraj Chopra, एक्टिंग के मामले में कई एक्टर्स को किया फेल, देखें वीडियो
Neeraj Chopra New Look: टोक्यो ओलंपिक, 2020 में जैवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड मैडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा एक ऐड में नजर आए हैं. इस ऐड में उनका नया लुक देखने को मिल रहा है.

Neeraj Chopra New Look: टोक्यो ओलंपिक, 2020 में जैवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड मैडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इन दिनों सुर्खियों में हैं. नीरज को इन दिनों अलग अलग टीवी शोज़ और इवेंट्स में भी देखा जाता है. इसी बीच नीरज ने एक ऐड की भी शूटिंग की है. नीरज के चाहने वाले इस ऐड को खूब पसंद कर रहे हैं
इस ऐड में नीरज चोपड़ा एक जर्नलिस्ट, फिल्म डायरेक्टर, मार्केटिंग एक्सपर्ट, बैंक क्लर्क और एक युवा की भूमिका में नजर आ रहे हैं. यह ऐड इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ऐड में नीरज ने शानदार एक्टिंग से सबको हंसने पर मजबूर कर दिया है. नीरज ने इस ऐड को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है, जिसे उन्होंने 360 डिग्री मार्केटिंग बताया है. नीरज के फैंस भी इस पोस्ट पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि क्रेड ऐप पहले भी इस तरह के ऐड बना चुका है.
नीरज ने टोक्यो ओलिंपिक में रचा था इतिहास
गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने इसी साल जापान के टोक्यो में हुए ओलंपिक खेलों में जैवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड मेडल जितवाया था. नीरज ने 87.58 मीटर की दूरी तक भाला फेंक गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इसके जीत के बाद इंडिया में उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई.
'केबीसी 13' में भी पहुंचे थे नीरज
हाल ही उन्हें टीवी के सबसे पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर भी देखा गया था. इस दौरान वह अमिताभ के साथ गेम खेलते और बातचीत करते नजर आए थे. नीरज इन दिनों कई ऑनलाइन इवेंट भी ज्वाइन कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपने माता- पिता को पहली बार फ्लाइट का सफर कराया था.
ये भी पढ़ें :-
प्रेग्नेंसी की खबरों पर Neha Kakkar ने तोड़ी चुप्पी, जानिए बच्चे को लेकर क्या है सिंगर का प्लान
Source: IOCL






















