नीति टेलर ने क्यों हटाया था पति का सरनेम? तलाक की खबरों को लेकर हुआ ये नया खुलासा
Niti Taylor Divorce Rumors: नीति टेलर ने अपने सोशल मीडिया से अपने पति का सरनेम हटा दिया है और अपनी शादी की तमाम तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं. एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों किया, इसकी वजह अब सामने आई है.

Niti Taylor Divorce Rumors: मशहूर टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर इन दिनों चर्चा में आ गई हैं. खबरें आ रही थीं कि एक्ट्रेस और उनकी पति परीक्षित बावा के रिश्ते में दरार आ गई है और दोनों तलाक लेने वाले हैं. हालांकि अब इस मामले की सच्चाई का खुलासा हो गया है.
दरअसल नीति टेलर ने अपने सोशल मीडिया से अपने पति परीक्षित बावा का सरनेम हटा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी शादी की तमाम तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं. इसके बाद से ही उनके तलाक की खबरें सामने आने लगीं. लेकिन अब खुलासा हुआ है कि नीति अपने पति से तलाक नहीं ले रहीं. इसके साथ ही उनके वेडिंग फोटोज डिलीट करने और सरनेम हटाने की वजह भी सामने आ गई है.



क्यों डिलीट कीं शादी की तस्वीरें?
टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक नीति टेलर के एक करीबी सूत्र ने बताया कि नीति और उनके पति के बीच सबकुछ ठीक है. नीति ने ज्योतिष कारणों के चलते अपने पति का सरनेम अपने नाम से हटा दिया है. सोर्स ने ये भी खुलासा किया कि नीति इन दिनों फिल्मों और वेब-सीरीज में काम करने के लिए मौके तलाश रही हैं. ऐसे में वे अपनी शादी को सीक्रेट रखना चाहती हैं और इसीलिए उन्होंने ना सिर्फ पति का सरनेम हटाया है बल्कि शादी की तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं.


इन शोज का हिस्सा रहीं नीति टेलर
नीति टेलर ने साल 2020 में इंडियन आर्मी ऑफिसर परीक्षित बावा से शादी रचाई थी. एक्ट्रेस कैसी हैं ये यारियां, इश्कबाज, गुलाम और बड़े अच्छे लगते हैं 2 जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वे रिएलिटी शो झलक दिखला जा का भी हिस्सा रही हैं. यहां तक की वे शो की फाइनलिस्ट में से एक थीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















