एक्सप्लोरर
...तो क्या मर जाएगा 'नागिन-2' में किनशुक महाजन यानि रूद्र का किरदार?

मुंबई: अपने शुरुआती हफ्ते से ही कलर्स टीवी का सीरियल 'नागिन-2' टीआरपी की चार्ट में सबसे ऊपर है. इस शो में दिखाए जाने वाले हाई वोल्टेज ड्रामा से लोग चिपके रहते हैं. लेकिन इस शो के चाहने वालों और किनशुक महाजन यानि 'रूद्र' के फैंस के लिए बुरी खबर है. उनके किरदार 'रूद्र' को 'शिवांगी' (मौनी रॉय) की मदद करने के लिए बहुत से लोगों उन्हें पसंद करते हैं. अब खबरें हैं वो अब शो को एक इमोशन भरे अंदाज में अलविदा कहेंगे. टेलीचक्कर डॉट कॉम में खबरों के मुताबिक 'रुद्र' के किरदार को नाटकीय सीक्वेंस में मार दिया जाएगा. ये जाहिर तौर पर दर्शकों के लिए चौंकाने वाला है! शो में किनशुक की भूमिका को बहुत सराहना मिली है. स्टार प्लस शो 'बिदाई - सपना बाबुल का' में एक्टर की 'राजवीर' की भूमिका को भी लोगों ने काफी सराहा था. अब किनशुक को उनके फैंस 'नागिन-2' में भी मिस करेंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL























