एक्सप्लोरर
TV एक्टर सूरज थापर ने कहा- 27 सालों में पहली बार बिना ऑडिशन के मिला रोल
टेलीविजन धारावाहिक 'इशारों इशारों में' के किरदारों की सूची में शामिल हुए टेलीविजन अभिनेता सूरज थापर का कहना है कि 27 सालों के उनके शो बिजनेस करियर में यह पहली भूमिका है जो उन्हें किसी ऑडिशन या मॉक टेस्ट दिए बिना मिली है.

टेलीविजन धारावाहिक 'इशारों इशारों में' के किरदारों की सूची में शामिल हुए टेलीविजन अभिनेता सूरज थापर का कहना है कि 27 सालों के उनके शो बिजनेस करियर में यह पहली भूमिका है जो उन्हें किसी ऑडिशन या मॉक टेस्ट दिए बिना मिली है.
सूरज ने कहा, "27 सालों के बाद किसी ऑडिशन या मॉक टेस्ट या लुक टेस्ट के बिना मुझे एक शो मिला. इस कार्यक्रम के निर्माता मुझे कुछ समय से जानते हैं और वह मुझे इस किरदार में लेना चाहते थे."
सूरज 'ससुराल गेंदा फूल', 'एक नई पहचान' और ' छल-शह और मात' जैसे धारावाहिकों में अपने बेहतर अभिनय के लिए मशहूर हैं.
'इशारों इशारों में' में सूरज मुख्य अभिनेत्री सिमरन परींजा के पिता के किरदार में नजर आएंगे. अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा, "मैं एक अमीर उद्योगपति का किरदार निभा रहा हूं जो अपनी बेटी के लिए परफेक्ट जीवनसाथी की ख्वाहिश रखता है और बेटी के प्रति उसका प्यार और ख्याल ही बाद में जुनून में बदल जाता है."
सूरज ने यह भी कहा कि पहले उन्होंने जितने भी किरदार किए हैं यह उन सबसे अलग है और उन्हें इसे निभाने का इंतजार है. इस कार्यक्रम का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 15 जुलाई से होगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
Source: IOCL























