Mukesh Khanna Shaktimaan: दोस्त से उधार लिए पैसे, स्टाफ तक ने की मदद, ऐसे पाई-पाई जोड़कर मुकेश खन्ना ने शूट किया था शक्तिमान
Mukesh Khanna Shaktimaan: मुकेश खन्ना को शक्तिमान में देखा गया था. ये शो 1997 में ऑनएयर हुआ था और 2005 तक चला था. शो को फैंस ने बहुत पसंद किया था.

Mukesh Khanna Shaktimaan: टीवी शो शक्तिमान 90s किड्स के फेवरेट शोज में से एक है. इस शो में मुकेश खन्ना सुपरहीरो शक्तिमान के रोल में थे. उनकी एक्टिंग और शो की कहानी को बहुत सराहा गया था. ये शो 1997 से 2005 तक डीडी नेशनल पर आया था. मुकेश खन्ना ने ही इस शो को प्रोड्यूस किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं उस वक्त मुकेश खन्ना के पास पैसे नहीं थे तो उन्होंने उधार लेकर शो बनाया था.
शक्तिमान बनाने के लिए नही थे पैसे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश खन्ना को शक्तिमान बनाने ख्याल आया तो वो ये आईडिया लेकर सबसे पहले राजश्री के पास गए थे. राजश्री को आइडिया पसंद आया. फिर मुकेश खन्ना दूरदर्शन के पास शक्तिमान की कहानी लेकर गए. जब वहां से अप्रूवल मिला तो मुकेश ने ये शो बनाने का सोचा. लेकिन इस शो में बहुत पैसा खर्च होने वाला था और मुकेश के पास उतना पैसा नहीं था. इसीलिए मुकेश ने पैसे उधार लेने के बारे में सोचा.
View this post on Instagram
दोस्त से लिए थे मुकेश खन्ना ने पैसे
मुकेश ने अपने दोस्त जतिन से 8 लाख रुपये उधार लिए थे. जतिन ने उनसे पार्टनरशिप मांगी थी, लेकिन मुकेश ने पार्टनरशिप की जगह 16 लाख रुपये दे दिए. इसके बाद मुकेश खन्ना को अंबू मुरारका ने बिना ब्याज के 75 लाख रुपये दिए. मुकेश ने 2 साल बाद ये पैसे वापस कर दिए थे. मुकेश ने बताय था कि उन्हें शो बनाने के लिए शो के स्टाफ तक से पैसे लेने पड़ गए थे. बाद में मुकेश ने स्टाफ को पैसे लौटा दिए थे.
मुकेश ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे याद है कि जब हमारे पास पैसे की कमी होती थी तो स्टाफ 15000-20000 हजार इकट्ठा करता था और फिर हम शूट करते थे. और मैं फिर उन्हें पैसे वापस कर देता था.'
ये भी पढ़ें- हेरा फेरी 3 में परेश रावल को कौन रिप्लेस करेगा? ये एक्टर्स बन सकते हैं बाबू राव के रोल के लिए परफेक्ट च्वॉइस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















