जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है मौनी रॉय का सीरियल 'नागिन 2'

नई दिल्ली: मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय का पॉपुलर सीरियल 'नागिन 2' ऑफ एयर होने जा रहा है. सीरियल के ऑफ एयर होने पर शो की स्टार मौनी रॉय, करनवीर बोहर और अदा खान दुखी भी हैं और खुश भी. शो की स्टार्स दुखी इसलिए हैं कि शो खत्म होने जा रहा है और खुशी इस बात की है कि जल्द ही शो का नया सीजन आएगा.
एक्ट्रेस अदा खान के इंस्टा फैन पेज से तीनों स्टार की तस्वीर शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों में मौनी रॉय, करनवीर बोहरा और अदा खान एक तस्वीर में तो खुश नज़र आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वो दुखी दिख रहे हैं.
सीरियल में शहशा का किरदार निभा रही अदा खान ने मौनी रॉय की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ''वही लड़कियां, वही जगह, वही शो, अलग सीजन, एक लास्ट बार. बहन की इस बॉण्डिंग को मिस करूंगी.
That's how this trio is celebrating their last day 💜💜💜 naagin 2 finale in #lungistyle 😂😍 they look so adorable love them @adaakhann @imouniroy @karanvirbohra 💓😘❤ aduuu you are so cute the way you dance 😍 u all are awesome gonna miss you three a lot 😢😍 can't wait for naagin 3 😘 . #naagin2 #sheesha #shivsha #shivanghi #roShiv #rocky #rosha #lastday #happy #lungi #dance #enjoy A post shared by Adaa's biggest fan (@adaa_love_life_fan) on
नागिन 2 में शिवांगी का किरदार निभा रही मौनी रॉय के अपना बदला लेने के बाद यह शो खत्म हो जाएगा. पर कहा जा रहा है कि शो के अंत में शिवांगी की भी मौत हो जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि साल के अंत तक इस शो का तीसरा सीजन आएगा. इस शो के खत्म होने के बाद एकता कपूर का शो चंद्रकांता इस शो की जगह लेगा. आपको बता दें कि 'नागिन 2' टीआरपी के मामले में बड़ा हिट शो साबित हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























